यूट्यूबर्स की पहली पसंद बनी BMW R 1250 GS बाइक, जानें खासियत

Mahima Gupta
3 Min Read
BMW R 1250 GS

BMW R 1250 GS: अब यूट्यूबर्स की पहली पसंद BMW R 1250 GS बाइक बनते जा रही है जबसे ये बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है तब से यूट्यूबर्स सहित देश के सभी युवाओ को ये बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है आपको बता दें कि इस बाइक में ब्लूटूथ-सक्षम TFT कलर डिस्प्ले, एक 12-वोल्ट सॉकेट और एक USB चार्जिंग इंटरफ़ेस जैसे अन्य कई शामिल हैं। आइये जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से

BMW R 1250 GS Features

BMW R 1250 GS में परफॉरमेंस के साथ आधुनिक फीचर्स का भी ख्याल रखा गया हैं। मोटरसाइकिल के स्टैन्डर्ड फ़ीचर में फ़ुल-LED लाइटिंग, तीन राइड मोड (इको, रोड और रेन), एक अडैप्टिव हेडलाइट, कीलेस राइड, हीटेड ग्रिप्स, एक ब्लूटूथ-सक्षम TFT कलर डिस्प्ले, एक 12-वोल्ट सॉकेट और एक USB चार्जिंग इंटरफ़ेस शामिल हैं। इसके आलावा इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल-स्टार्ट कंट्रोल और सेफ्टी वाइज साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर के साथ आती है। ब्रेकिंग सेफ्टी के लिए फ्रंट में 305 mm के डिस्क ब्रेक और पीछे 276 mm के डिस्क और डुअल-चैनल ABS मिलता है।

BMW R 1250 GS

BMW R 1250 GS Engine & Mileage

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS 1254cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 134.1 bhp की शक्ति और 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, बीएमडब्ल्यू R 1250 GS एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस R 1250 GS बाइक का वज़न 249 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 20 लीटर है। ये बाइक 21 km/l का माइलेज देती है।

BMW R 1250 GS Price

BMW R 1250 GS की औसत एक्स-शोरूम कीमत 20.55 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि भारतीय बाज़ार में काफी ज़्यादा है। ऑन रोड प्राइस की बात करें तो 23 लाख रुपए से शुरू होती है।

यह भी पढ़े-

यामाहा की लंका में आग लगाने आई Bajaj Pulsar NS400 बाइक, मिलेंगे जबरजस्त फीचर्स

100 किलोमीटर का शानदार रेंज प्रदान करती है ये Aima Q7 Electric Scooter, जानें फीचर्स

टाटा पंच को पंचर कर देगी Skoda Karoq EV कार, जानिए डिटेल

Ertiga ही रहेगी देश की नंबर 1 7 सीटर कार, 26 km माइलेज के कारण ग्राहकों ने फिर से जताया भरोसा

49,109 की मंथली EMI पर खरीदें Ducati Supersport 950 बाइक, जानें EMI प्लान

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment