Aima Q7 Electric Scooter : इस समय इंटरनेशनल मार्केट से लेकर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है और आजकल के लोगो को भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं वही अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Aima Q7 Electric Scooter स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके लिए परफेक्ट होगा, आइये जानते हैं Aima Q7 Electric Scooter के बारे में
Aima Q7 Electric Scooter Features
Aima Q7 Electric Scooter में ऐप सपोर्ट, ब्लूटूथ, रिमोट चाबी, चार राइट मोड प्रेसिडेंट, क्वीन, एलिगेंट, एनर्जेटिक मोड, इंटेलिजेंट कलर स्क्रीन, बैटरी स्टेटस, राइड डेटा, एनर्जी रिकवरी फीचर जैसे तमाम फीचर्स दिया गया है।

Aima Q7 Electric Scooter Range
Aima Q7 Electric Scooter आपको 100 किलोमीटर का शानदार रेंज देती है। गिजमो चाइना के अनुसार, इसमें एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर हैं जिससे राइड स्मूद बन जाती है। इसमें 1000W की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। व्हीकल के डाइमेंशन 1,775 x 650 x 1,130 mm हैं।
Aima Q7 Electric Scooter Price
Aima Q7 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की कीमत 4599 युआन (लगभग 53,000 रुपये) है। इसे कंपनी ने पांच कलर में उतारा है जिसमें Coast Blue, Mica Silver, Brilliant Whale Gray, Satin Beige, और Mignonette Green का ऑप्शन मिल जाता है।
ये भी पढ़े-
इस दिन होगी Maruti Alto के नए अवतार की एंट्री, जानें डिटेल
मात्र 5000 रुपये में अपना बना सकते है Hero Electric Atria LX स्कूटर, जानें कैसे?
मात्र 9,973 रुपये डाउन पेमेंट करके घर लाएं Honda Shine 125 बाइक, जानें EMI प्लान
18.97 kmpl का जबरजस्त माइलेज देती है Nissan Micra XV कार, जानें कीमत
लॉन्च हुई TATA की शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में देगी 60 KM का रेंज