Royal Enfield hunter 350 के आगे सब हैं फ़ैल, कातिल लुक और जबरदस्त फीचर के साथ उड़ाती है यामाहा की नीन्द, जाने डिटेल

Nikhil Kumar
3 Min Read
Royal Enfield hunter 350

Royal Enfield hunter 350 : Royal Enfield भारत में कई तरह की बाइक लॉन्च कर चुका है जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया है इस तरह की बाइक खरीदना बहुत लोगों का सपना होता है यह बाइक दिखने में बहुत अच्छी और एक अलग ही डिजाइन के साथ बनाया जाता है। Royal Enfield की सभी बाइक नॉर्मल बाइक के मुकाबले बहुत ज्यादा बढ़िया और बेहतरीन होती है साथ ही इसमें मिलने वाले फीचर्स भी बहुत कमाल के होते है तो चलिए हम इस बाइक से जुड़ी कुछ खास जानकारी आप तक शेयर करते है.

Royal Enfield hunter 350
Royal Enfield hunter 350

Royal Enfield hunter 350 Features

इस बाइक में बहुत सारे फीचर्स दिया गया है जो बाइक को सबसे अलग बनाती है इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें डिस्क ब्रेक, 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलसीडी डिस्प्ले, डिजिटल ओडोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, दो ट्रिप मीटर, लो फ्यूल ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, इको इंडिकेटर, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, आदि जैसे कई फीचर्स के बेहतरीन फीचर्स इस बाइक में उपलब्ध है ।

Royal Enfield hunter 350 Engine

इस Royal enfield hunter 350 बाइक इंजन के मामले में कई बाइक से बहुत बढ़िया है इस बाइक में 349.34 cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 20.4 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में पुरी तरह से सक्षम है इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स आता है । कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा है यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 36.2 किलोमीटर तक का माइलेज देती है ।

Royal Enfield hunter 350 Price

Royal Enfield hunter 350
Royal Enfield hunter 350

इस Royal Enfield hunter 350 बाइक की भारत में कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.69 लाख रुपये तक जाती है इस बाइक को खरीदते समय इसमें कई तरह के टैक्स भी शामिल है आप इसकी बुकिंग Royal enfield के एक्स शोरूम में करवा सकते है। बाइक खरीदते समय इसमें कई तरह के ऑफर भी चलते रहते है तो ऑफर को जरूर ध्यान दे ताकी आपको ज्यादा डिस्काउंट मिल सकें ।

यह भी पढ़े :

यामाहा का काल बनकर आया KTM का सुपर फास्ट बाइक, भौकाली के लिए है बिल्कुल मस्त 

Force Gurkha लगवा सकती हैं Thar के शोरूम पर ताला, डिलीवरी शुरू होते ही खिले ग्राहकों के चेहरे

MS Dhoni सिग्नेचर के साथ लांच हुई Citroen C3 Aircross, लिमिटेड एडिशन हैं जल्दी खरीद लो धोनी फैन

बाइक छोड़ TVS Jupiter पर दिल गवां बैठे हैं नौजवान लड़के, फीचर्स तो इतने मस्त की खरीद ही डालो

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment