KTM RC 200: आजकल युवाओं के अंदर स्पोर्टी लुक वाली डैशिंग बाइक का बहुत क्रेज चल रहा हैं लोग इन्हे बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा रुतबा किसीका हैं तो वो हैं KTM का, अगर आपका बजट भी टाइट हैं और आप भी एक KTM RC 200 को अपना बनाना चाहते हैं तो टेंशन मत लीजिये हम आपको इसे सिर्फ 50 हजार में खरीदने का तरीका बताने वाले हैं।
200cc सेगमेंट में लाजवाब
KTM RC 200 एक धक धकाते इंजन वाली बाइक हैं जिसमे आपको 199.5cc का दमदार लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता हैं। यह इंजन पावर के मामले में एकदम ही भौकाली हैं और 25.4 bhp की तगड़ी पावर और 19.5 Nm का कंटाप पीक टॉर्क बनाने में सक्षम हैं। साथ ही इसे हवा से बातें कराते हैं इसमें लगे एयरबॉक्स और रेडिएटर जो की इसमें एक नयी ऊर्जा भरते हैं।
30 km का मस्त माइलेज
इस बाइक का इंजन तो खुश करने वाला हैं ही लेकिन इसका माइलेज भी कुछ कम नहीं हैं, दोस्त इस बाइक में राइडर के जेब ज्यादा ढीली न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा गया हैं। KTM RC 200 सुपरबाइक में आपको 30 किलोमीटर प्रति लीटर का कंटाप माइलेज भी मिल जाता हैं।
बाइक के फीचर्स
बाइक का लुक काफी अग्रेसिव और मस्कुलर हैं जिससे लड़को को यह बाइक बहुत पसंद आती हैं, इसका ब्राइट हेडलाइट आकर्षक है। वही चौड़े टायर्स और सस्पेंशन सिस्टम काफी ज्यादा आधुनिक हैं जो की एकदम कम्फर्टेबले हैं। बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिल जाती हैं।
KTM RC 200 की शोरूम कीमत
भारतीय बाजार में KTM RC 200 बाइक की शुरुवाती कीमतें 2 लाख के आस पास रहती है। लेकिन अगर आपका बजट नहीं मान रहा और फिर भी आपको यह बाइक चाइये तो आप इसका सेकंड हैंड मॉडल ले सकते हैं जो की काफी सस्ते में आपका काम निकाल देगा।
सिर्फ 50 हजार में अपना बनाये
दोस्तों फिलहाल एक KTM RC 200 बाइक जो की 2018 मॉडल हैं इसे ऑनलाइन वेबसाइट Quickr पर बेचा जा रहा हैं। दोस्त इस बाइक की कंडीशन काफी अच्छी हैं और आजतक सिर्फ 9,857 km चलायी गयी है। बाइक के लिए ओनर ने 50 हजार रूपए की ही मांग की हैं, आप चाहे तो इस डील को अपना बना सकते हैं।
यह भी पढ़े –
सिर्फ धाकड़ लोगो की पसंद हैं Bajaj की ये मशहूर बाइक, सिर्फ 40 हजार में मिल जाएगी
Honda SP 125 के धांसू माइलेज ने मार्केट में मचाया धूम, मिल रहा 65 तक का माइलेज
Hyundai Kona Electric Car SUV ने मचाई धूम बेहतरीन डिजाइन के साथ मिल रहे हैं शानदार फीचर्स
Maruti की ये फैमिली कार गुप चुप हो गई हीट, मिल रहा 38 हजार का डिस्काउंट
Bajaj की यह बाइक आती है प्रीमियम फीचर और लाजवाब लुक के साथ, जाने डिटेल