TVS Jupiter 125: देश में स्कूटर की मार्केट काफी बड़ी हैं और इससे हर साल लाखों यूनिट स्कूटर की बिक्री हो जाती हैं। फ़िलहाल TVS Jupiter 125 को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। इस स्कूटर में आपको कई शानदार फीचर्स मिल जाते और इंजन भी काफी दमदार हैं।
125cc का इंजन
TVS Jupiter 125 में आपको मिल रहा हैं एक 124.8cc का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड BS6.2 इंजन, यह एक काफी हाई पावर इंजन हैं जों की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता हैं और 8.2PS पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
60 km का माइलेज
माइलेज के मामले में भी TVS Jupiter 125 काफी बढ़िया माना जा रहा हैं, इसमें आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर के किफायती माइलेज मिलने का दावा किया जा रहा हैं जो की सेगेमेंट में काफी अच्छा हैं।
डिजिटल फीचर्स

TVS Jupiter 125 में आपको एक LCD स्क्रीन मिल रही हैं जो की स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज का काम करती हैं। यह एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। वही वॉयस असिस्ट, कॉल, SMS अलर्ट, माइलेज, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए एक TFT स्क्रीन और मिल रही है।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में TVS Jupiter 125 की शुरुवाती की कीमत 90,000 रूपए से रहती हैं जबकि इसके टॉप वेरिएंट के लिए आपको 1 लाख रूपए तक का खर्चा करना पड़ता हैं। इसक मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125 और हीरो डेस्टिनी 125 से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
झन्नाटेदार लुक के साथ लॉन्च हुआ Kawasaki Ninja 300 का मेड-इन-इंडिया मॉडल, जानें फीचर्स
देर बिलकुल भी ना करो भईया आज ही घर ले जाओ मात्र 15,010 रुपये में Yamaha FZS Fi V4 बाइक
Bajaj Pulsar 125 मचा रहा मार्केट में तूफ़ान, इसे देख लड़कियों को आया चक्कर, जाने इसकी झकास डिटेल
Royal Enfield Classic 350 ने उड़ाया सभी गाडी का धुआँ, इसे देख सब हसीना का आया दिल, जाने डिटेल
28km का धाकड़ माइलेज देने वाली Maruti Fronx कार के दीवाने हुए लोग, कीमत मात्र इतनी