Maruti Fronx: इन दिनों मारुति फ्रॉन्क्स 5 सीटर एसयूवी कार के लोग दीवाने हुए जा रहे है जिसकी मुख्य वजह इस कार का लुक, फीचर्स और 28km का धाकड़ माइलेज है इस कार में जो फ्रंट व्हील ड्राइव में उपलब्ध है जिसकी कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 13.04 लाख रुपये है। यह 16 वेरिएंट में उपलब्ध है , इसमें 998 सीसी और 1197 सीसी इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।
Maruti Fronx फीचर्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को भारत में 24 अप्रैल, 2023 को लॉन्च किया गया था। इसे कौन से वेरिएंट मिलते हैं? बलेनो-आधारित फ्रोंक्स पांच वेरिएंट्स – सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध है। वही अगर इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Fronx कार को 9 inch touch screen infotainment system के साथ wireless android auto rifle कर प्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही बहुत सी सुविधाओं में इसे Head Up Display, Cruise Control, Automatic Climate Control, Excellent Music System, Six Airbags, Electronic Stability कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, हिल हॉल एसिस्ट और इसीओपीफिक्स चाइल्ड सेट एंकर मिलता है।
Maruti Fronx इंजन और माइलेज
Maruti Fronx कार के इंजन की बात करे तो ये 1.00 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 100Bhp और 148 Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा। जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ आती है। दूसरा 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन जो की 90 Bhp और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वही फ्रॉन्क्स का माइलेज 20.01 से 22.89 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22.89 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 21.79 किमी/लीटर है। मैनुअल सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 28.51 किलोमीटर/ किलोग्राम है।
Maruti Fronx कीमत
वही अगर इस कार के कीमत की बात की जाये तो मारुति फ्रॉन्क्स बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 7.51 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 13.04 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है।
यह भी पढ़े-
बुलट को दुम दबाके भागने पर मजबूर कर रही हैं Honda Hness CB350, लुक इतना डेंजर की सबकी हवा हैं टाइट
Safari का बिकना बंद कराने नया तूफ़ान लेकर आ रही हैं Hyundai Alcazar Facelift, नए फीचर्स से हैं लोडेड
Maruti Suzuki XL6 CNG कार पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जून खत्म होने से पहले उठाये फायदा
आज ही घर लाएं Hero Meastro Edge 125 स्कूटर, 20 हजार रुपये में मिलेगा 68 KM का माइलेज
Bajaj platina 100 का धांसू माइलेज बना रहा सबको दीवाना, देती है 72Km का खास माइलेज