Honda Hness CB350: भारतीय बाज़ार में क्रूजर सेगमेंट में एक से बढ़कर एक बाइक मौजूद हैं लेकिन फ़िलहाल Honda Hness CB350 को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। इस बाइक में मिलने वाला दमदार इंजन और भौकाली लुक इसकी खासियत बन गया हैं।
350cc का दमदार इंजन
Honda Hness CB350 क्रूजर बाइक में आपको मिल जाता हैं एक 348.36cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह एक हाई पावर इंजन हैं जो की 21PS की पावर और 30Nm का टॉर्क बनाता है। बाइक में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
डिजिटल फीचर्स
Honda Hness CB350 कई फीचर्स से भरा हुआ हैं, इसमें आपको एक डिजिटल कंसोल LCD स्क्रीन मिल रही हैं जो की ओडोमीटर, फ्यूल स्तर, औसत माइलेज, टाइम, बैटरी वोल्टेज, गियर स्थिति आदि की जानकारी देता है।
माइलेज
माइलेज को लेकर भी बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं, इसमें आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक के माइलेज मिलने का दावा मिलता हैं। बाइक में आपको 15 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक मिल जाता है।
कीमतें
भारतीय बाजार में Honda Hness CB350 बाइक की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 2.10 लाख रूपए से बताई जाती हैं जो की टॉप मॉडल के लिए 2.16 लाख रूपए तक जाती हैं।
यह भी पढ़े –
Safari का बिकना बंद कराने नया तूफ़ान लेकर आ रही हैं Hyundai Alcazar Facelift, नए फीचर्स से हैं लोडेड
Maruti Suzuki XL6 CNG कार पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जून खत्म होने से पहले उठाये फायदा
आज ही घर लाएं Hero Meastro Edge 125 स्कूटर, 20 हजार रुपये में मिलेगा 68 KM का माइलेज
Bajaj platina 100 का धांसू माइलेज बना रहा सबको दीवाना, देती है 72Km का खास माइलेज
TVS Raider की चमक धमक नहीं हो रही कम, पॉवरफुल इंजन और स्टाइलिश लुक हैं खासियत