Kawasaki ने किया सबका सिस्टम हैंग, जबरदस्त कीमत के साथ प्रीमियम फीचर का मजा

Nikhil Kumar
3 Min Read
Kawasaki Ninja 300

Kawasaki Ninja 300 : भारतीय मार्केट में कावासाकी और रेसिंग बैको का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है जिसमें से कावासाकी एक ऐसी गाड़ी है जो भारतीय युवा द्वारा भी इतनी पसंद की जाती है. यह गाड़ी अपने ही सेगमेंट में तू एक धांसू मोटरसाइकिल में से एक है, यह गाड़ी और अन्य गाड़ी को बहुत कड़ी टक्कर भी देती है. वही बात करें यह सिर्फ एक वेरिएंट के साथ उपलब्ध है और इसमें कंपनी द्वारा 296 उसी का एक पावरफुल इंजन दिया जाता है जो कि इस गाड़ी को मजबूत और धाकड़ बनाने में पूरा सहायता करता है. आगे इस कावासाकी 300 की और सभी जानकारी दी गई है.

Kawasaki Ninja 300
Kawasaki Ninja 300

Kawasaki Ninja 300 Feature

कावासाकी मार्केट में बहुत ज्यादा फेमस है यह एक रेसिंग बाइक है और अगर इसके फीचर की बात करें तो इसमें धांसू फीचर दिए जाते हैं जैसे डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, समय देखने के लिए क्लॉक,डिजिटल टेकोमीटर,  एक एलसीडी डिस्पले, इसके अन्य फीचर में हैलोजन हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, सिंगल लैंप एलइडी जैसे शानदार फीचर इस राइडिंग बाइक में दिए जाते हैं

Kawasaki Ninja 300 Engine

कावासाकी बाइक को पावर देने के लिए इसमें 296 सीसी का लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक का इंजन का प्रयोग किया गया है और इसकी मैक्स पावर  39 PS के साथ 11000 rpm की मैक्स पावर जेनरेट करता है और इसकी मैक्स टॉर्क 26.1 Nm के साथ 10000 rpm की मैक्स टॉर्क इंजन जनरेट करके देता है. इस बाइक में 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो कि इसको 30 किलोमीटर का माइलेज देता है.

Kawasaki Ninja 300 Price

Kawasaki Ninja 300
Kawasaki Ninja 300

कावासाकी निंजा के कीमत की बात करें तो यह एक बहुत धाकड़ गाड़ी है जिसे भारतीय युवा द्वारा भी पसंद किया जाता है तो वही बात करें इसकी कीमत की तो यह सिर्फ एक वेरिएंट के साथ ही भारतीय बाजार में पेश की गई थी जिसके इस वेरिएंट की कीमत 3,86,949 लाख रुपया हैं. 

यह भी पढ़े : 

रॉयल एनफील्ड की छूटी करने आई KTM Duke 390, राइडर के बजट में दमदार इंजन के साथ

KTM को उठा पटक करने आ गई Yamaha FZ S FI, धांसू फीचर और कम कीमत में बेहतरीन ऑप्शन

Tata Nexon EV के धांसू लुक ने मचाया मार्किट में बवाल, इतना जबरदस्त देख हो जाओगे हैरान

सिर्फ 35 हजार में मिल जाएगी Yamaha की स्टाइलिश बाइक, ऐसे खरीदिये

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment