Mahindra Scorpio: अगर आप भी एक धाकड़ कार खरीदना चाहते हैं तो, देश की मशहूर SUV सेगमेंट में Mahindra की Mahindra Scorpio को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं। कंपनी ने इस कार में दमदार इंजन दिया गया हैं, साथ ही इसमें शानदार फीचर्स भी दिया गया हैं। इस गाड़ी को आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Mahindra Scorpio की पूरी जानकारी के बारे में
Mahindra Scorpio स्पेसिफिकेशन
Mahindra Scorpio में Z8 पेट्रोल-MT से लगभग 1.65 लाख रुपये सस्ती है, जबकि Z8 सिलेक्ट डीजल-MT Z8 वेरिएंट से लगभग 1.11 लाख रुपये सस्ती है। कार का ये नया वेरिएंट मॉडल में प्रमुख विशेषताएं लाता है, जिसमें एलईडी डीआरएल के साथ डबल बैरल एलईडी हेडलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप और ओआरवीएम में इंटीग्रेटेड सेक्योंशियल टर्न इंडिकेटर शामिल हैं। इसमें डायमंड-कट 17-इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं और ये मिडनाइट ब्लैक कलर स्कीम में उपलब्ध होगी।
Mahindra Scorpio इंजन और माइलेज
Mahindra Scorpio के इंजन की बात करें तो इसमें 2198cc का जबरदस्त इंजन दिया गया है, जो 172.45bhp का अधिकतम पावर और 400Nm का अधिकतम पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 और 7 सीट कॉन्फिगरेशन आते हैं। कंपनी इसमे 460 लीटर बूट स्पेस और 57 लीटर का फ्यूल टैंक ऑफर करती है। Mahindra Scorpio आपको 15.08 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।
Mahindra Scorpio कीमत
Mahindra Scorpio के कीमत की बात की जाये तो महिंद्रा स्कॉर्पियो बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 13.62 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 17.42 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है।
यह भी पढ़े-
ओह तेरी! मात्र 2,654 रुपये के डाउन पेमेंट में मिल जाएगी Bajaj Discover 100T बाइक, जानिए EMI प्लान
आजकल के नौ-जवानो को खूब पसंद आ रही है ABZO VS01 Electric Bike, जानें खासियत
68.75 kmpl का फूली माइलेज देगी Yamaha Fascino 125, फीचर्स और लुक देख हो जाएंगे फिदा
मात्र 50,544 रुपये डाउन पेमेंट करके घर लाएं Chevrolet Spark 1.0 LT कार, जानें EMI प्लान
प्रीमियम फीचर्स से लैस है Toyota Camry Hybrid कार, कीमत मात्र इतनी