0 रूपए में घर लाएं Ola का 90 km रेंज वाला मस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें पूरी डिटेल्स

Mayur Gawhade
3 Min Read

OLA S1X: दोस्तों आपने अक्सर सुना होगा की आपको सिर्फ कुछ रूपए देकर गाड़ियों को घर ले जा सकते हैं लेकिन आज हम आपको बताएगे की कैसे आप 0 रूपए में ही Ola जैसी भरोसेमंद कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना कोई पैसे दिए घर ले जा सकते हैं। पूरी डिटेल्स नीचे पढ़े।

OLA S1X 2kWh बैटरी वेरिएंट

फ़िलहाल आपको बता दें की OLA S1X का 2kWh बैटरी वाला वेरिएंट सबसे सस्ता इलेक्ट्रीक स्कूटर हैं जिसकी कीमत मात्र 69,999 रूपए हैं। दोस्तों इस स्कूटर पर फ़िलहाल कंपनी ने कई सारे बैंको और फाइनेंस कंपनियों के टाई अप किया है जिसके बाद ग्राहकों स्कूटर को 0 डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकता हैं।

0 रूपए में ले जाओ घर

इसके लिए मान लिए स्कूटर की कीमत 69.999 रूपए और अन्य चार्जेज के 10,000 रूपए मिलकर स्कूटर की कीमत 79,999 रूपए हो जाती हैं जिसके बाद आपको इतने रूपए का लोन 8% की दर से 5 सालों/60 महीनो के लिए मिल जाएगा। इस तरह से आपको कोई डाउन पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं हैं और हर महीने बस आपको 1,622 रूपए की EMI भरनी होगी।

90 km की तगड़ी रेंज

OLA S1X
OLA S1X

OLA S1X का 2kWh बैटरी पैक वाला स्कूटर फ़िलहाल लाइनअप का सबसे कम कीमतों वाला वेरिएंट हैं, इसे होम चार्जर से 0-100% चार्ज होने में लगभग 5 घंटे लगते हैं। इसमें आपको काफी दमदार 6kW हब मोटर मिलती हैं जिसके साथ यह 95 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिल जाती हैं। वही स्कूटर की टॉप स्पीड 85 km/h रहती है। Ola ने इसमें 3 ड्राइव मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स शामिल किये हैं। ईको मोड में इलेक्ट्रिक स्कूटर 84Km वही नॉर्मल मोड में 71Km की रेंज ऑफर करता है।

फीचर्स

वही फीचर्स पर नजर डाले तो यहाँ पर आपको फ्रंट में अट्रैक्टिव LED लाइट्स, और राइडर के लिए 4.3 इंच LED IP डिस्पली दिया गया हैं। कुछ एडवांस फीचर्स में क्रूज कंट्रोल, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, रियर डुअल शॉक्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, साइड स्टैंड अलर्ट और रिवर्स मोड जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।

यह भी पढ़े –

अब घर का काम आसान Hero की स्कूटी देती है 90 Km का कंटाप रेंज

Suzuki की ये छोटी मियां कार उड़ा रही अच्छे अच्छो के होश, एडवांस फीचर्स के साथ

माइलेज की बाप कहलाने वाली TVS कि यह मॉडल दे रही है बुलेट को सीधे टक्कर।

Honda SP 125 आई नए लुक में करने धमाल, कीमत और फीचर और भी बवाल, जाने डिटेल

TVS Ntorq 125 का धांसू कलर को देख KTM  हुई शांत इतना जबरदस्त है रेंज

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment