TVS Ronin: को टीवीएस कंपनी द्वारा कुछ महीना पहले ही अभी इंडिया में लॉन्च किया गया है, इस बाइक में दोस्तों आपको स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। जो इस बाइक को बहुत ही बेहतरीन बनता है, बाइक में बाइक स्क्रैम्बलर और क्रूजर बाइक का मिश्रण है, जो की इस बाइक को बहुत ही खास बनाता है वहीं पर अगर आप इस बाइक को बाय करना चाहते हैं। और आप इसे खरीद कर अपने घर ले जाना चाहते हैं, यह बाइक आपके लिए 100% सही साबित हो सकती है।
इस बाइक में आपको 250 सीसी के पावरफुल इंजन देखने को मिल जाएंगे वहीं पर आप इस बाइक के साथ शहर में थोड़ी बहुत ऑफ रोडिंग भी कर सकते हैं, जो किया यूजर्स के लिए काफी ज्यादा बेस्ट ऑप्शन है आज हम इस पोस्ट में आपके लिए बाइक की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी लेकर आए हैं अगर आप इस बाइक को खरीदना चाह रहे हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी पता होना चाहिए।
TVS Ronin Key Highlights
Engine Capacity | 225.9 cc |
Mileage – ARAI | 42 kmpl |
Transmission | 5 Speed Manual |
Kerb Weight | 159 kg |
Fuel Tank Capacity | 14 litres |
Seat Height | 795 mm |
TVS Ronin पावरफुल इंजन और माइलेज
दोस्तों अगर हम टीवीएस के इस पावरफुल और बेहतरीन रेसर गाड़ी के इंजन के बारे में बात करें तो दोस्तों इसमें हमें 250cc के सेगमेंट वाली इंजन देखने को मिल जाते हैं, वहीं पर दोस्तों इसके हम मिलेगे के बारे में बात कर ले तो यह माइलेज के मामले में बहुत ही बेहतरीन बाइक होने वाली है। TVS Ronin में बिल्कुल नया 225.9cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
जो 7,750rpm पर 20.2bhp (15.1kw) की पावर और 3750rpm पर 19.93Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है, इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इंजन की परफॉर्मेंस आपको निराश नहीं करती है। आप काफी तेजी से 60-70 की स्पीड तक पहुंच जाते हैं. इस स्पीड पर अगर आप बाइक चलाते हैं तो आपको काफी क्विक रेस्पॉन्स मिलता है।
TVS Ronin एक्स्ट्रा फीचर्स और कीमत
टीवीएस रोलिंग एक गुड लुकिंग बाइक है जिसका डिजाइन टीवीएस की किसी दूसरी बाइक में नहीं देखने को मिलता है वहीं पर दोस्तों अगर हम इस बाइक के एक्स्ट्रा फीचर्स के बारे में बात करें तो दोस्तों इस पाइप में हमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टीवीएस का xस्मार्ट कनेक्ट सपोर्ट सिस्टम देखने को मिल जाता है।
वहीं पर दोस्तों इसमें हमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन गियर शिफ्ट इंडिकेटर साइड स्टैंड वार्निंग जैसे फ्यूल लेवल को भी दिया गया है इस बाइक के ही खास फीचर्स हैं, वहीं पर दोस्तों इसमें हमें 14 लीटर का एक बहुत ही बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। साथ में दोस्तों इस रोनिन बाइक के वजन की बात करें तो यह 159 किलोग्राम की बाइक है वहीं पर इस बाइक की लाइट्स का डिजाइन भी काफी ज्यादा बेहतरीन शानदार है।
TVS Ronin की कीमत
दोस्तों टीवीएस रोनिन कि हम कीमत के बारे में बात करें तो यह बाइक हमको 1.49 लख रुपए में मिल जाएगी वहीं पर इसके अलग वेरिएंट होने के कारण इसकी प्राइस हमें 1.71 lakhs रुपए के आसपास देखने को मिल जाती है जो की एक बेहतरीन प्राइस है।
यह भी पढ़े –
प्रीमियम फीचर और धांसू लुक के साथ पेश Tata Altroz Racer Edition, देखते ही हो जाओगे फैन, जाने डिटेल
पेश है नए धाकड़ फीचर के साथ में Bajaj Pulsar NS400Z, देखते ही दौड़ पड़ोगे खरीदने यह धांसू बाइक
Honda Amaze Facelift लांच होने को तैयार, डैशिंग लुक और कम कीमत के साथ, 2024 में मचा देगी बवाल