Ford EcoSport SE: देश में मशहूर कंपनी FORD अपनी गाड़ियों की वापसी में लगा हुआ हैं, अब खबर आ रही हैं की दिग्गज कंपनी देश में अपनी मशहूर SUV Ford EcoSport का नया SE वेरिएंट पेश करने वाली हैं। बात दें की Ford ECOSPORTS एक काफी मशहूर और पसंद की जाने SUV रही है जो आज भी सड़को पर दिखाई पड़ती हैं, अब इसका नया वेरिएंट ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला हैं।
मॉडर्न फीचर्स के साथ नयी Ford EcoSport SE
बात करे इस नयी Ford EcoSport SE वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स तो इसमें आपको अब काफी अपग्रेडेड इंटीरियर मिलने वाला है जो की काफी सारी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। कुछ फीचर्स पर नजर डाले तो इसमे आपको एक 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता हैं जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट के साथ आएगा। वही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और म्यूजिक सिस्टम भी देखने को मिल सकता हैं।
अन्य सुविधाएं
अन्य प्रीमियम सुविधाओं के तौर पर लेदर फिनिश वाली कवर के साथ क्रूज कंट्रोल, आटोमेटिक फ्रंट एंड रियर एयर कंडीशनर और सनरूफ की सुविधा भी हो सकती हैं। सेफ्टी फीचर्स के लिए भी इसमें आपको 4एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी फीचर, हिल होल्ड असिस्ट जैसी सुविधाएँ शामिल रहेगी।
दमदार इंजन पावर
इंजन पावर के मामले में दिग्गज कंपनी ने SUV में काफी बदलाव किये हैं जिसके बाद इसके पॉवरट्रेन में काफी मजबूती आयी हैं। अब इस नयी SE वेरिएंट में आपको TiVCT टेक्नोलॉजी वाला 1.5 लीटर, 3 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं जो की काफी अच्छी पावर जेनरेट करेगा। वही, दूसरा वेरिएंट TDCi टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में भी आएगा।
इतनी हो सकती हैं कीमत
भारतीय बाजार में Ford EcoSport SE वेरिएंट को जल्द ही पेश करेगा और वही इसे 10 से 15 लाख रूपए के सेगेमेंट में ही लाया जा सकता हैं। ऑफिसियल कोई जानकरी अभी सामने नहीं आ पायी हैं।
यह भी पढ़े –
Fortuner का सारा भौकाल धरा का धरा रह गया, Mahindra की ब्रांड न्यू SUV पलट दी पूरी बाज़ी
TVS iQube का प्रीमियम लुक और खास फीचर मार्केट में लगा रहे आग, इतना जबरदस्त हैं सभी डिटेल्स
5 Door Thar ने मचाया मार्केट में तहलका, धांसू लुक और खास फीचर्स के साथ होगी लांच
4.5 लाख के बजट में मिल जाएगी ये स्मार्ट 4 सीटर कार, दनादन फीचर्स के साथ
KTM की नानी याद दिलाने आया Yamaha RX100 बाइक, धमाकेदार लुक के साथ रही एंट्री