नयी Swift का माइलेज देख भौखलाया TATA, रापचिक फीचर्स से होगी लेस

Mayur Gawhade
4 Min Read

Swift 2024: दोस्तों देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुती सुजुकी ने हाल ही में अपनी नयी अपडेटेड Swift 2024 की बुकिंग लाइन ओपन कर दी हैं और यह जल्द ही शोरूम पर तगड़ी वाली एंट्री भी लेने वाली हैं। इसी के साथ इसकी डिटेल्स अभी तक सामने आ रही हैं जिसमे काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स वाला इंटीरियर और नया इंजन शामिल हैं। आप इसकी पूरी जानकारी नीच पढ़ सकते हैं।

25 km का एकदम किफायती माइलेज

Swift 2024 को लेकर अपडेट सामने आया हैं की इसमें अब आपको Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं जो की जो की बेहतर परफॉरमेंस और माइलेज ग्राहकों को निकालकर देने वाला हैं। पॉवरट्रेन की जानकारी नीचे टेबल में पढ़ सकते हैं। माइलेज की जानकारी हमे पता चली हैं, वर्तमान Swift में आपको 22.38 kmpl का माइलेज मिलता है वही जो नया 2024 मॉडल आएगा उसमे आपको 25.72 kmpl का माइलेज मिलेगा, यानी अब 3 km ज्यादा चल जाएगी स्विफ्ट।

इंजन 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन
पावर 82 पी.एस
टॉर्क112 एनएम तक
ट्रांसमिशन5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी
Swift 2024 Engine details

सेफ्टी में आगे रहेगी नयी Swift 2024

नयी Seift 2024 काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लुक के साथ सेफ्टी फीचर्स से भी लोडेड रहेगी, इसमें आपको स्टैण्डर्ड तौर पर 6 एयर बैग्स की सेफ्टी मिलेगी अन्य फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं। कार ने हाल ही में जापान NCAP में 4 स्टार रेटिंग भी हासिल की हैं।

इंटीरियर भी रहेगा झक्कास

Swift 2024

वही इसके इंटीरियर में चले तो यहाँ आपको मिल जायेगा 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो आपके मनोरंजन का पूरा ख्याल रखेगा।साथ ही एक आर्कमिस साउंड सिस्टम भी मिलेगा। इसके अलावा वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, रियर एसी वेंट और C-टाइप USB पोर्ट भी मिलने वाले हैं।

अट्रैक्टिव लुक

अन्य सभी फीचर्स पर नजर डाले तो इसमें आपको फ्रंट में ब्राइट LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और फॉग लैंप दिख जायेगे। साथ ही कार में स्मार्ट फीचर्स जैसे Suzuki Connect का सपोर्ट भी मिल सकता हैं। इसके अलावा नए फीचर्स जैसे telematics और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी की सुविधा इसमें मिल सकती हैं।

कीमतें कुछ इस प्रकार

Swift 2024 की कीमतो की बात कर ली जाये तो यह 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की पूरी उम्मीद है। वही इसका मुकाबला renault triber, Hyundai Grand i10 Nios के साथ हो सकता हैं।

यह भी पढ़े –

अपडेटेड फीचर्स और लुक के साथ शोरूम पहुंची नयी Pulsar 125, देखिये डिटेल्स

दमदार फीचर्स के साथ पेश है Tvs की ये धाकड़ स्कूटर मात्र इतने कीमत में उपलब्ध

TATA के पीछे हाथ धोकर पड़ गयी MG की ये दो इलेक्ट्रिक कार, हो रही जमकर बिक्री

आँगन में खड़ी होगी सपनो की Creta 5 लाख से कम में, देखिये डिटेल्स

TATA के साथ Maruti खेलेगा नया दाव, लांच होगी नयी SUV सिर्फ 8 लाख के बजट में

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment