Rajdoot 175 बाइक करेगी फिर से कम बैक, धांसू फीचर और कातिल लुक के साथ

Nikhil Kumar
3 Min Read
Rajdoot 175

Rajdoot 175 : भारतीय मार्केट में एक समय ऐसा था जब लोगों को राजदूत के बाइक बहुत ज्यादा पसंद आती थीं ये वही समय था जब Royel Enfield Bullet, Jawa Motorcycles जैसे बाइक इंडिया में लॉन्च हुआ करती थीं इसकी पहली बाइक भारत में 1962 में लॉन्च किया गया था जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया था, राजदूत बाइक को GTS 175 के नाम से भी बहुत लोग जानते है, तो इस बाइक से जुड़े सभी जानकारी के बारे में जानते है.

Rajdoot 175 Features list

Rajdoot 175
Rajdoot 175

आज के समय में बाइक में बहुत से फिचर्स दिया जा रहा है लेकिन पहले के समय में बाइक में कुछ ज्यादा सुविधा उपलब्ध नहीं था Rajdoot बाइक बनाने वाली कंपनी अपने राजदूत 175 में भी बहुत कुछ महत्वपूर्ण फिचर्स दिया था, जिसमें LED हेडलाइट और टेललाइट, डिस्क ब्रेक, आरामदायक सीट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स दिया गया है।

Rajdoot 175 Engine

Rajdoot बाइक को उस जमाने में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता था यह Rajdoot 175 Bike Speed के मामले में बहुत ज्यादा पसंद आती थी इस बाइक में 175 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया था, बाइक का यह इंजन उस जमाने का बेहतरीन इंजन हुआ करता था राजदूत के पुराने 175 मॉडलों में तीन-स्पीड गियरबॉक्स आता था। हालाँकि, यह कंपनी ने बाद में इसे बदलकर कुछ मॉडलों में पांच-स्पीड गियर बॉक्स देना शुरू दिया.

Rajdoot 175 Price

राजदूत 175 को भारत में रखना लोगों का बहुत बड़ा सपना हुआ करता था बहुत लोगों का मानना है कि राजदूत आने वाले समय में कम बैक कर सकता है, भारत के कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस बाइक को नए लुक और फीचर्स के साथ वापस लाने की योजना बना रही है, लेकिन इस बात को पुरी तरह से पुष्टि नहीं किया गया है पुराने समय में इस बाइक की कीमत भारत में 50 हजार के आस पास हुआ करता था. वही आज के समय इस बाइक की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 90 हजार रुपया होने की उम्मीद किया जा रहा हैं.

यह भी पढ़े :

30 km का कंटाप माइलेज और चार्मिंग लुक के साथ मिसेस को इम्प्रेस कर देगी Maruti Fronx SUV

नयी Pulsar देख हिल गया Yamaha, KTM का दिमाग, एडवांस फीचर्स और चार्मिंग लुक के साथ लांच

Ola का मीटर डाउन करने इतनी कीमत पर आ रही हैं Hero Maestro Electric, 320 km की अंधी रेंज

KTM Duke 200 का जादू देख उड़ जायँगे HERO के टोटे, बस इतनी सी कीमत में

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment