दमदार फीचर्स के साथ पेश है Tvs की ये धाकड़ स्कूटर मात्र इतने कीमत में उपलब्ध

Nikhil Kumar
4 Min Read
TVS Ntorq 125

TVS Ntorq 125 Feature : टीवीएस एंटॉरक भारतीय मार्केट का एक लाजवाब स्कूटी जो कि अपने पावरफुल इंजन और कातिल लुक से भारतीय युवा को अपना दीवाना बना रहा है. यह स्कूटी 125cc के सेगमेंट के साथ आती है, इसी के साथ यह स्कूटी 6 वेरिएंट और 14 बेहतरीन कलर विकल्प के साथ में उपलब्ध है और टीवीएस कंपनी द्वारा इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर दिए गए हैं. जिनके बारे में आगे के पोस्ट में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई है

TVS Ntorq 125 इंजन 

इस स्कूटी को पावर देने के लिए इसमें 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर का स्टॉक का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया गया है, जो कि इसको लगभग 10 एमएम की टॉर्क के साथ में 9.51 PS के मैक्स टॉक जनरेट करके देता है. इस स्कूटी में 5.8 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी जाती है, जो कि इसको लगभग 41 किलोमीटर तक का माइलेज दे देती है

TVS Ntorq 125 सस्पेंशन एंड ब्रेक 

टीवीएस एंटॉरक के सस्पेंशन और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ हमें हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए जाते हैं, और पीछे की तरफ गैस फिल्टर हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए जाते हैं वही ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें आगे के टायर में डिस्क ब्रेक और पीछे के टायर में ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं, और यह भी इसको एक अट्रैक्टिव लुक देती है. 

TVS Ntorq 125 धांसू फीचर 

इस एंटार्क 125 के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से पीछे दिए जाते हैं जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,कॉल अलर्टसिस्टम, एसएमएस अलर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, समय देखने के लिए क्लॉक, इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, सीट के अंदर 22 लीटर का स्टोरेज यह शानदार फीचर इस इस टीवीएस एंटॉरक में दिए जाते हैं जिससे यह एक बहुत पावरफुल स्कूटी बन जाती है. 

TVS Ntorq 125

TVS Ntorq 125 कीमत की जानकरी 

अगर आप इस स्कूटी को खरीदना चाहते हैं, तो इसमें 6 वेरिएंट उपलब्ध है, इसके पहले वेरिएंट की कीमत 99,761 हजार रुपया हैं दूसरे वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1,04,657 लाख रुपया हैं. इसके तीसरी वेरिएंट की कीमत 1,09,110 लाख रुपया हैं. इसी के साथी इस स्कूटर के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 1,11,361 लाख रुपया हैं. यह स्कूटर 14 बेहतरीन कलर के साथ में आता है जिसमें से इनका बहुत फेमस कलर नीला और लाल कलर है जिसे बहुत पसंद किया जाता है.

यह भी पढ़े :

सिर्फ 3.25 लाख में घर ले आओ मस्त Scorpio, जल्दी देखे क्या हैं ऑफर

Yamaha R15 के चाहने वालो के लिए खुशखबरी, सिर्फ 40 हजार में अभी घर ले जाओ

65km/l की धासु माइलेज के साथ पेश है Honda की ये धाकड़ बाइक कीमत बस इतनी

Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment