आम आदमी के दिलो पर छाई Suzuki, ला रही हैं मात्र 5 लाख में Dream एडिशन कार, देखिये क्या हैं मामला

Mayur Gawhade
3 Min Read
Maruti Suzuki Dream Edition Cars

Maruti Suzuki Dream Edition Cars: अगर आप भी अब कार की तलाश करते करते थक गए है और कोई अच्छी सस्ती कार नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो अब आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए दिग्गज कार निर्माता Suzuki बहुत ही जल्द देश में अपनी पॉपुलर कार्स Maruti Suzuki Alto, Celerio और S Presso के Dream Edition को लाने वाली है। Dream Edition होने के कारण यह कार काफी कम किमतों में ही ग्राहकों को अच्छी फैसिलिटी देने वाली हैं। इनकी पूरी डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं।

कुछ ऐसा रहेगा इंजन पावर

Maruti Suzuki Alto, Celerio अरु S Presso के इन Dream Edition में आपको मिलने वाला हैं 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन। यह इंजन कार को 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क देने वाला हैं। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलने वाले हैं। माइलेज के मामले में यह सभी कार काफी किफायती साबित हो सकती हैं वही इनमे आपको 20-25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल सकता हैं।

इंटीरियर में बेसिक फैसिलिटीज

इंटीरियर की बात की जाये तो सभी कार में आपको बेसिक फैसिलिटीज जैसे की इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मैन्युअल AC, और म्यूजिक सिस्टम मिलने वाला हैं। सेफ्टी के मामले में इनमे आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स के साथ ही, ABS और EBD की सुविधा मिल सकती हैं।

इतनी हैं कीमत

Maruti Suzuki Alto, Celerio और S Presso के यह Dream Edition वाले मॉडल 10 जून तक देश में डीलरशिप तक पहुचेगे। ध्यान रहे की रह लिमिटेड एडिशन होने वाले हैं तो ग्राहको को इसके लिए पहले से ही बुकिंग की तयारी करके रख लेनी चाइये। कार की अनुमानित ज्यादा से ज्यादा कीमत 5 लाख रूपए के आस पास की बतायी जा रही हैं। इंजन पावर और इंटीरियर की जानकारी नीच पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़े –

Hyundai Grand i10 Nios का धाकड़ इंजन ने किया अभी तक के सभी कारों को ढेर, जाने इसकी कीमत

भारतीय सड़कों पर धूल उड़ाने आया Toyota Land Cruiser, स्पोर्ट कार देख मां के लाडलो का आया दिल

Maruti Suzuki Dzire का दबदबा है जारी आते ही Tata motors का किया चलना मुस्किल, कितना होगा कीमत

Ertiga के बाजार में Kia की इस SUV ने की सेंधमारी, जीत लिया लाखो ग्राहकों का दिल

TATA की इस नयी रेसर कार को मात्र 21 हजार में कर लीजिये बुक, इस दिन होने वाली हैं लांच

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment