Tata Altroz Racer: दिग्गज कार निर्माता Tata ने देश में अपनी अपनी शानदार Tata Altroz Racer कार की पेशकश कर दी हैं, फ़िलहाल इस कार की बुकिंग ओपन होने की जानकारी सामने आयी हैं। यह कार एक स्पोर्टी लुक वाली हाई इंजन पावर कार होगी। बाकि डिटेल्स आप आगे पढ़े।
इस दिन हो रही लांच
Tata Altroz Racer कंपनी की तरफ से एक शानदार स्पोर्टी कार होने वाली हैं जिसकी ऑफिसियल बुकिंग अब शुरू हो चुकी हैं। कार को आप अपने नजदीकी डीलर से मात्र 21,000 रूपए की राशि देकर बुक कर सकते हैं। बता दें की Tata Altroz Racer आपको 7 जून 2024 को लांच किया जाना हैं। कार की इंजन और इंटीरियर डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं।
इंटीरियर के झक्कास फीचर
Tata Altroz Racer में मिलने वाले इंटीरियर के फीचर्स की बात की जाएं तो यहाँ आपको लेदर सीट के साथ एक 10-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्ले के साथ आएगा। इसके साथ ही क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइव सीट, रियर AC वेंट, फ्रंट आर्मरेस्ट, पावर विंडोज, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड ऑटो फोल्ड ORVM जैसी कुछ सुविधाएं भी मिलेगी। अन्य प्रीमियम सुविधाओं की बात करेंगे तो इसमें आपको एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस फ़ोन चार्जर, 7-इंच TFT क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा और एक्सप्रेस कूल भी मिलेगा।
22 km तक का माइलेज
Tata Altroz Racer के पॉवरट्रेन में आपको एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसके द्वारा कार को 120Ps पावर और 170Nm टॉर्क मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर कोई ज्यादा खुलासा अभी हो नहीं पाया हैं लेकिन एक अनुमान से इसमें आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाएगा।
इतनी होगी कीमत
भारतीय बाजार में Tata Altroz Racer को 3 वेरिएंट – R1, R2, R3 में पेश किया जाना हैं। सेफ्टी के लिए इसमें आपको 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, ADAS की सुविधा मिल सकती हैं। बाकि कीमत की बात करे तो असल कीमत 7 जून को ही पता चलेगी लेकिन अनुमानित कीमत 10 लाख रूपए हो सकती हैं।
यह भी पढ़े –
भारतीय मार्केट में Maruti Suzuki Ertiga ने किया धमाकेदार एंट्री, आते ही मचाया बवाल, जाने कीमत
BMW M2 का स्पॉटि लुक वाला कार कर रहा है भारतीय मार्केट में राज, जाने कितना होगा कीमत
बीवी की खित पिट करो बंद, घर ले आओ Alto K10 सिर्फ 10 हजार की आसान EMI पर, देखिये डिटेल्स
अपनी ही Seltos को पछाड़ ये Kia की ये SUV ने बजाया डंका, आधुनिक फीचर्स और तगड़ा माइलेज
मार्केट में धूम मचा रही N150 Pulsar, जानिए इसके धांसू फीचर्स