Maruti Brezza 2024: दोस्तों मारुती सुजुकी देश में एक से बढ़कर एक SUV और कर की पेशकश कर रहा हैं। इसी बीच खबर आ रही है की मार्केट में नयी Maruti Brezza 2024 SUV बहुत ही तगड़ी एंट्री लेने वाली हैं। चलिए आपको इस SUV की पूरी डिटेल्स देते हैं।
आधुनिक फीचर्स के साथ Maruti Brezza 2024
नयी Maruti Brezza 2024 SUV को अपडेटेड वर्शन के साथ पेश किया जाना हैं जिसमे काफी सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, इसमें आपकोDigital instrument cluster, digital speedometer, antilog braking system (ABS), automatic climate control, rear camera parking sensor और airbags की सुविधा देखने को मिलने वाली हैं। कार में Bluetooth connectivity system and USB charging port भी मिलने वाले हैं।
25 km माइलेज देने वाली SUV

Maruti Brezza 2024 में पॉवरफुल 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला हैं। यह इंजन 103 PS की पावर के साथ 137 Nm का टॉर्क बनाता हैं। इस इंजन के साथ यह SUV 22km/l का माइलेज देने में सक्षम रहेगी। साथ ही SUV CNG वेरिएंट भी मार्केट में उपलब्ध रहने वाला है, जिसका माइलेज 25km/kg रहने वाला हैं।
भारत में कीमत
Maruti Brezza 2024 की भारीतय बाजार में कीमतो की बात करें वह 8.39 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स शोरूम के साथ मे पेश की जाएगी। भारत में इस SUV का मुकाबला Kia Sonet, Renault Kiger, Mahindra XUV300, Nissan Magnite, Tata Nexon जैसी कार के साथ रहने वाला हैं।
इंजन | 1462 सीसी |
पावर | 86.63 – 101.64 बीएचपी |
टॉर्क | 121.5 एनएम – 136.8 एनएम |
बैठने की क्षमता | 5 |
माइलेज | 17.38 – 19.89 किमी प्रति लीटर |
यह भी पढ़े –
भारत में इस कार की बिक्री ने छुए आसमान, यकीन करना मुश्किल
लक्ज़री और पावर का बेजोड़ मिश्रण 9 सीटर Bolero लांच, देखें डिटेल्स
Splendor का सिरदर्द बन गयी हैं Bajaj की ये बाइक, लक्ज़री और किफायती
जेब में छाई हैं कंगाली तो सिर्फ 25 हजार में खरीद लो Hf Deluxe, हो जाएगा सपना पूरा
300 किलो मीटर की धासु रेंज के साथ हाजिर है JHEV की धासु इलेक्ट्री स्कूटर मात्र इतनी कीमत
Ye photo wali brezza kab aa rahi he market me.ye to batado.