मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी JHEV ने आधुनिक स्पेसिफिकेशन के साथ अपना नया Alfa R5 Electric Scooter Launch किया है जो 300 KM से कम रेंज वाले कस्टमर के लिए उपलब्ध है। समय से चार्ज होने वाला सबसे अच्छा Electric Scooter बजट सेगमेंट में है। अगर आप भी अपने लिए नया Electric Scooter खरीदने की सोच रहे हैं तो यह Electric Scooter साल 2024 में आपके लिए सबसे अच्छा आप्शन साबित होगा।
JHEV Alfa R5 Electric Scooter फीचर्स
इस Electric Scooter के Features की बात करें तो यह Electric Scooter पूरी तरह से डिजिटल Features के साथ आता है। इस Electric Scooter के अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ वाईफाई कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है जो इस Electric Scooter को अन्य Electric Scooter के मुकाबले काफी बेहतर बनाता है।
दमदार रेंज के साथ JHEV Alfa R5 Electric Scooter
अपनी शानदार रेंज के साथ यह Electric Scooter खरीदने वाले कस्टमर के लिए सबसे अच्छा आप्शन साबित होगा। यह Electric Scooter 3.8kwh लिथियम आयन बैटरी के साथ पेश किया गया है। यह Electric Scooter फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की मदद से महज 43 मिनट में चार्ज हो जाता है। इस Electric Scooter को एक बार चार्ज करने पर 300 KM तक आसानी से चलाया जा सकता है। इसमें 75 KM प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
JHEV Alfa R5 Electric Scooter कीमत
अगर हम इस Electric Scooter की प्राइस की बात करें तो प्राइस के मामले में भी यह Electric Scooter प्राइस और Features सेगमेंट में कस्टमर के लिए सबसे अच्छा आप्शन साबित होगा। कंपनी ने इस Electric Scooter को महज ₹111000 की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस के साथ इंडियन बाजार में Launch किया है।
यह भी पढ़े>
9 सीटर Bolero ने कर दिया Fortuner का काम तमाम, सस्ते में दे डाले प्रीमियम फीचर्स
शक्ति का पावरहाउस हैं ये 660 CC वाली बाइक, कीमत देख फट जाएगी आखें
ज्यादा माइलेज के साथ लांच हो रही Fortuner Hybrid, डिटेल्स आयी सामने
नयी Swift ने बिगाड़ दिया TATA का मार्केट, मिल गयी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
36km की धाकड़ माइलेज के साथ New Maruti Celerio कड़क फीचर्स के साथ इतनी कीमत में उपलब्ध