7 लाख में ले जाए ये चमचमाती मारुती, फीचर भी है एकदम धांसू, जाने डिटेल्स

Nikhil Kumar
3 Min Read
Maruti Grand Vitara

Maruti Grand Vitara ; भारतीय बाजार की एक बहुत शानदार गाड़ीजिसका नाम मारुति ग्रैंड विटारा है, अगर आप भी एक शानदार लुक में आने वाली और ज्यादा माइलेज देने वाली फोर व्हीलर गाड़ी को ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. इस पोस्टमें मारुति ग्रैंड विटारा के बारे में जानकारी दी गई है, वही मारुति ने इस कंपनी में बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर का भी इस्तेमाल किया है, जो की डेली बेसिस पर भी आपकी बहुत कम आते हैं और यह गाड़ी भारतीय मार्केट में पेश जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर भी देती है. आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है.

Maruti Grand Vitara Feature 

Maruti Grand Vitara
Maruti Grand Vitara

मारुति ग्रैंड विटारा के फीचर की बात करें तो यह गाड़ी में बहुत से फीचर दिए जाते हैं, इसमें नई टेक्नोलॉजी के भी बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे की टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट सिस्टम, एयरबैग, ऑल व्हीकल ड्राइवर सीट, एडजेस्टेबल सीट , गाड़ी के ऊपर सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, एक म्यूजिक सिस्टम, ऑटोमेटिक एक कंट्रोल, पावर विंडो, एक शानदार स्टीयरिंग व्हील जैसे बहुत से फीचर इस गाड़ी में दिए जाते हैं. और इसमें आगे की तरफ एलईडी लाइटिंग का भी इस्तेमाल किया गया है.

Maruti Grand Vitara Engine 

मारुति ग्रैंड विटारा के इंजन की बात करें तो इसमें एक बहुत शानदार इंजन दिया जाता है जो कि आपको एक बेहतरीन राइट निकाल करके देता है इसमें मारुति कंपनी द्वारा 1.5 लीटर कादो इंजन देखने को मिलते हैं, वही इस इंजन के साथ बात करें इसके माइलेज की तो यह है मारुति की ग्रैंड विटारा आपको 19 किलोमीटर से लेकर 27 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देने की क्षमता रखती है. जो की रीडिंग के लिए एक बहुत शानदार इंजन साबित होता है.

Maruti Grand Vitara Price 

मारुति की इस गाड़ी के कीमत की तरफ देख तो इस इस मारुति ग्रैंड विटारा को भारतीय बाजार में बहुत से अलग-अलग वेरिएंट के साथ पेश किया गया है, और वही बात करें इसके कीमत की तो इसकी कीमत 7 लख रुपए से शुरू हो जाती है. अगर आप एक बजट अनुसार एक गाड़ी खरीदने का विचार कर रहे हैं. तो यह पोस्ट आपके लिए ही है.  

यह भी पड़े :

Mahindra XUV 3XO पर आ गया हैं दिल तो अभी घर ले जाये 14 हजार की आसान किस्तों पर, देखें EMI प्लान 

Hero की बढ़ेगी परेशानी जब Honda Activa देगी 70 km का माइलेज, जल्द हो रही लांच

Ertiga हुई टाई टाई फूस, Scorpio बनी सबकी फेवरेट 7 सीटर SUV

TVS के इस प्रीमियम बाइक को अपना बनाये मात्र 4,148 के आशन क़िस्त पर देखे डिटेल्स

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment