Ertiga हुई टाई टाई फूस, Scorpio बनी सबकी फेवरेट 7 सीटर SUV

Mayur Gawhade
3 Min Read

Mahindra Scorpio: देश में कुछ समय पहले तक 7 सीटर सेगेमेंट में Maruti Ertiga खूब बिक रही थी लेकिन अप्रैल 2024 में मार्केट ने अपना नया रुख लिया हैं और अब Mahindra Scorpio ने इस सेगमेंट में अपनी वापसी का बिगुल बजा दिया हैं और अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा बिक्री वाली 7 सीटर SUV बन गयी हैं।

बेच डाली 14 हाजर यूनिट

अप्रैल 2024 में Mahindra Scorpio ने अपने कुल 14,807 यूनिट की बिक्री कर डाली हैं, जिसके बाद यह 7 सीटर SUV में टॉप पोजीशन पर जा चुकी हैं। वही इसके पीछे Maruti Ertiga दूसरे नंबर पर रही हैं।

पॉवरफुल इंजन

Mahindra Scorpio के पावरट्रेन पर नजर डाले तो इसके बोनेट के नीच आपको मिलेगा एक 2.2-लीटर का डीजल इंजन जो की काफी दमदार 132bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 300Nm का पीक टॉर्क बनाता है। वही स्मूथ गियर शिफ्ट और परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

15 km का मस्त माइलेज देती हैं Mahindra Scorpio

वही Mahindra Scorpio में आपको 1 लीटर डीज़ल में 15 km तक का माइलेज आराम से मिल जाता हैं जो इसे ग्राहकों के बीच एक पॉपुलर SUV बना देता हैं। इसका बोल्ड डिज़ाइन और मजबूत बॉडी के कारण भी यह देश में खूब बिकती हैं।

इंटीरियर

Mahindra Scorpio
Mahindra Scorpio

वही इंजन पावर के अलावा Mahindra Scorpio के इंटीरियर में आपको मिलता हैं 9-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, cruise control, और आटोमेटिक AC की सुविधा मिल जाती हैं। सेफ्टी के तौर पर इसमें आपको मल्टीप्ल एयर बैग्स, रियर पार्किंग सेंसर मिल जाते हैं।

कीमतें

भारतीय बाजार में Mahindra Scorpio का मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी और हुंडई क्रेटा जैसी 7 सीटर SUV के साथ रहता है। वही इसकी शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमते 13.60 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के लिए 24.54 लाख रुपये तक जाती है।

इंजन2184 सीसी
पावर 130 बीएचपी
टॉर्क300 एनएम
बैठने की क्षमता7, 9
ड्राइव के प्रकारआरडब्ल्यूडी
ईंधनडीज़ल
Mahindra Scorpio डिटेल्स

यह भी पढ़े –

सिर्फ 11 हजार की डाउन पेमेंट पर घर ले जाओ बोल्ड लुक के साथ 150 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक

करने Maruti की बत्ती गुल, आ गयी स्पोर्टी लुक में Kia Sorento नई कार, इतने शानदार फीचर देख हो जाओगे फ़िदा

Bajaj Platina 110 के लल्लनटॉप फीचर और 60 का माइलेज देख हो जाओगे हैरान, जाने कीमत

TVS की इस बाइक ने चटाई सब को धूल,देती है 65Km का माइलेज

एक्टिवा 6G के भारी वार से TVS को पड़ा रोने, अपने धांसू फीचर और कीमत से किया कमाल

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment