Honda CB1000 Hornet: देश में स्पोर्टी लुक वाली स्टाइलिश बाइक की डिमांड नौजवानो और राइडर लोगो के अंदर बहुत ही ज्यादा हैं और इस सेगमेंट में कई कंपनियां अपनी बाइको की पेशकश करे रही हैं। फ़िलहाल खबर आ रही हैं की दिग्गज कार और बाइक निर्माता कंपनी Honda भी इस सेगमेंट में अपनी नयी दमदार धांसू बाइक Honda CB1000 Hornet को पेश करने जा रही हैं।
1000cc की फाडू सुपरबाइक
Honda CB1000 Hornet सुपरबाइक में आपको शक्तिशाली 999cc की इनलाइन-फोर-सिलेंडर मोटर का उपयोग किया गया है। जिसके साथ यह शानदार बाइक 150bhp की सुपरपावर का प्रोडक्शन करती है। यह एक फोर सिलिंडर इंजन रहता हैं जो की बाइक को किसी ट्रक जैसी शक्ति देता हैं और पावरहाउस की तरह काम करता हैं।
फीचर्स से भरपूर
वही इस शानदार हैवी बाइक में फ्रंट में आपको शोवा फोर्क्स और रियर में एक प्रो-लिंक शॉक देखने को मिलते है। वही इसमें फीचर के तौर पर आपको थ्रॉटल-बाय-वायर सिस्टम मिलने वाला हैं इसके साथ ही एक 5 इंच की TFT डिस्प्ले मिलने वाला हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा। बाइक में आपको 5 राइडिंग मोड मिलने वाले हैं।
अग्रेसिव लुक के साथ
इसके अलावा सेफ्टी के तौर पर बाइक में आपको ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) भी दिया जायेगा जो की राइडर के लिए काफी मददगार रहता हैं। एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी इसके सेफ्टी फीचर्स में से एक हैं। वही बाइक में एक स्लीपर क्लच भी दिया जा रहा हैं। फ्रंट से बाइक में आपको एक ब्राइट LED हेडलाइट के साथ DRL भी मिलने वाले हैं।
कीमत
भारतीय बाजार में Honda CB1000 Hornet 1000cc सेगमेंट की एक सुपरबाइक रहने वाली हैं जो की काफी ज्यादा शक्तिशाली रहेगी और अग्रेसिव बॉडी बिल्ड के साथ रहेगी। वही इसकी कीमत 15 लाख रूपए के आस पास रहने वाली हैं।
यह भी पढ़े –
Ola को लाइन में नहीं लगने देता हैं TVS का ये मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150 km नॉन स्टॉप रेंज
सिर्फ 1 लाख के अंदर आ जाएगी आपका जलवा बढ़ाने वाली Jawa 42, देखें कैसे
स्पीड लवर्स के लिए बेस्ट हैं Yamaha की ये डैशिंग बाइक, मजबूत इंजन और फीचर्स
Mahindra Thar ने मचाया मार्केट में बवाल, जाने इसके कंटाप फीचर की डिटेल
लड़कियों का दिल चुरा रहा Tvs का ये नया डैशिंग बाइक, स्टाइल के साथ माइलेज भी