ओह तेरी! Maruti ने फिर बढ़ाई इन कार की कीमत, देखें अपनी पसंदीदा कार के कीमत

Mayur Gawhade
3 Min Read

Maruti Suzuki Price Hike: मारुती सुजुकी भारत में काफी जयदा पसंद किया जाने वाला कार ब्रांड हैं। यह देश में फॅमिली फ्रेंडली कार बनाने के लिए मशहूर हैं, जो की किफायत के साथ बढ़िया फील भी देती हैं। लेकिन अब मारुती ने अपनी कुछ बहुत ही लोकप्रिय गाड़ियों की कीमतों में इज़ाफ़ा कर दिया हैं। इस लिस्ट कुछ बेहद ही पसंद की जाने वाली कार शामिल हैं।

Maruti Swift और Maruti Grand Vitara की कीमतों में बढ़ोतरी

सुजुकी तरफ से आने वाली प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Swift की कीमतों में बढ़ोतरी की कई गई हैं। इसकी कीमत अब 25 हजार रुपये और बढ़ा दी गई है। Maruti Grand Vitara Sigma भी सुजुकी की तरफ से आने वाली एक फ्लैगशिप SUV है। जिसकी कीमतो में 19 हजार रुपये का इन्क्रीमेंट किया गया है।

Maruti Grand Vitara के इस मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी

Maruti Grand Vitara भी सुजुकी की तरफ से आने वाली एक एंट्री-लेवल सिग्मा वेरिएंट हैं जिसकी कीमतों में 19 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.76 लाख रुपये से शुरू होती हैं। लेकिन कीमत बढ़ने के बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.95 लाख रुपये पर पहुँच गई है।

Maruti Grand Vitara
Maruti Grand Vitara

Maruti Suzuki Grand Vitara में आपको 10.5 इंच touch screen display, digital console, digital instruments, sunroof, digital speedometer, 6 seater airbag, Bluetooth connectivity, GPS system and internet connectivity fog light जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Maruti Swift की कीमत में बढ़ोतरी

सुजुकी की लोकप्रिय फॅमिली कार Maruti Swift की कीमतो में भी इन्क्रीमेंट देखा गया है। इस कार की कीमतो में 25 हजार रुपये का इजाफा किया गया है। Swift हैचबैक की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये के बीच रहती हैं। लेकिन कीमतों के बढ़ने के बाद इनकी शुरुवाती कीमत 6 लाख रु हो जाएगी।

यह भी पढ़े>

Royal Enfield Hunter 450 की लांच डेट हुई पक्की, कीमतों का हुआ खुलासा

मार्केट में गर्दा उड़ा रही हैं ये लेटेस्ट बाइक, Royal Enfield, Bajaj का जलवा

बाज़ी पलटने आ गयी Creta Electric, देखें रेंज और कीमत

Tata कंपनी ग्राहकों को नवरात्री पर दे रही है इन प्रीमियम गाडियों पर 65 हजार की छुट

इंतज़ार हुआ खत्म, ये 4 दमदार MPV बस लेने ही वाली हैं तगड़ी एंट्री

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment