Hyundai Creta Electric: भारत में हुंडई की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता हैं। हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को इसी वर्ष जनवरी में लांच किया गया था जिसे भी ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया गया हैं। हुंडई अब क्रेटा के इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम कर रहा हैं जिसे वह जल्द ही भारतीय और दुनियाभर के मार्केट में पेश करेगा।
हाल ही में आयी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Hyundai Creta Electric को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया हैं। नए स्पाई शॉट में कार के इंटीरियर की जानकारी भी सामने आ रही हैं। जिसकी डिटेल्स हम आपको देने जा रहे हैं।
Creta Electric डिज़ाइन
Creta Electric मॉडल का डिज़ाइन और एक्सटीरियर काफी हद तक नार्मल क्रेटा की तरह ही रहने वाला हैं। लेकिन इसके कुछ डिजाइन और फीचर स्टैंडर्ड क्रेटा से थोड़े अलग रहने वाले हैं। कार में फ्रंट कैमरा के साथ एक ब्लैंक-ऑफ ग्रिल, नई डिज़ाइन फ्रंट ग्रिल के साथ रियर बंपर मिलने वाला हैं। नए एयरो-पैटर्न वाले अलॉय व्हील इसमें शामिल किये गए हैं। कार में चार्जिंग फ्लैप को सामने की ओर इंसटाल किया गया हैं।
Creta Electric इंटीरियर की जानकारी
क्रेटा के इलेक्ट्रिक मॉडल के इंटीरियर की जानकारी पहली बार सामने आयी हैं। इसके केबिन में Infotainment और instrument cluster सपोर्ट के लिए ट्विन-डिस्प्ले यूनिट दिया जा रहा हैं। कार के स्टीयरिंग व्हील नई स्टाइल लोगो रहेगा। Drive mode selector को स्टीयरिंग कॉलम पर लगाया जाना हैं।
500 km की शानदार रेंज
Hyundai Creta Electric में 40 से 50 kwh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा जिससे यह 500 km तक की रेंज देने में सक्षम होगी। इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 22 से 26 लाख रु एक्स शोरूम रहने का अंजादा हैं। भारत में लांच के बाद इस कार का मुकाबला Tata Nexon EV, Mahindra XUV400 और MG ZS EV जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होगा।
यह भी पढ़े –
Tata का करने सफाया 500km की धासु रेंज के साथ पेश है Maruti कि इलेक्ट्रिक SUV देखे कीमत
250KM की तगड़ी रेंज के साथ, Hero पेश करेगी अपनी सबसे सस्ती और धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर
MG Hector के ब्लैकस्टॉर्म मॉडल को देख Scorpio N की उड़ गयी नींद, कर देता हैं सारा भौकाल फिट
Maruti दे रही है IPL 2024 में अपने इस गाड़ी पर बम्पर छुट देखे कीमत
Tata कंपनी ग्राहकों को नवरात्री पर दे रही है इन प्रीमियम गाडियों पर 65 हजार की छुट