KTM Duke 390: दोस्तों नौजवानो के बीच स्पोर्टी लुक वाली डैशिंग बाइक का क्रेज बहुत ही ज्यादा हैं और इस सेगमेंट में KTM का जलवा हमेशा से कायम रहा हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने एक और दमदार धाकड़ बाइक KTM Duke 390 को पेश किया हैं जो की फ़िलहाल ग्राहकों के बीच सुर्खिया बटोर रही हैं।
दमदार पावर वाली बाइक हैं KTM Duke 390
KTM Duke 390 काफी दमदार और पावरफुल इंजन के साथ आती हैं जो की राइडर को एक न्यू एक्सपीरियंस देने का वादा करती हैं। इस नयी बाइक में आपको 373.4 cc का शानदार सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जो की काफी मस्त पावर और टॉर्क जेनरेट करता हैं जिससे बाइक में एक नयी ऊर्जा आ जाती हैं। वही इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स मिलता हैं।
फीचर्स से लबालब
नयी KTM Duke 390 बाइक कई सारे नए आधुनिक फीचर्स के साथ आती हैं जिसमे आपको 5 इंच TFT स्क्रीन देखने को मिल जाती हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट देती हैं। इसके साथ ही बाइक में आपको कई राइडिंग मोड्स मिल जाते हैं, कॉर्निंग ABS ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट व्हील और रियर व्हील में आपको डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जा रही हैं। वही फ्रंट में ब्राइट LED हेडलाइट शामिल हैं।
कीमतें
KTM Duke 390 बाइक की भारतीय बाजार में शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतें 3.10 लाख रूपए से शुरु रखी गयी है। वही कंपनी इस बाइक पर आपको फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करा रही हैं जिसके तहत आप इस बाइक को सिर्फ 70,000 रूपए के डाउन पेमेंट पर घर ले जा पाएंगे।
यह भी पढ़े –
Renault Triber 2024 का लाजवाब लुक देख, Maruti पहुंची सदमे में, कीमत भी एकदम धांसू
क्रेता का सिस्टम हिलने आई Toyota Glanza, 6.71 लाख में ले जाए धाकड़ कार, फीचर में भी सुपर हिट
KTM और Yamaha का ताज छीन लेगी Bajaj Dominar की ये नयी बाइक, देखें जरा
Tata Harrier EV लांच 500 Km के लाजवाब रेंज के साथ, और फीचर एकदम प्रीमियम, जाने डिटेल