शेर बनकर वापस आयी Jawa की ये तगड़ी बाइक, बुलट की बजाने पुंगी

Mayur Gawhade
3 Min Read

Jawa 42 Bobber: दोस्तों क्लासिक बाइक की देश में बहुत मांग रहती हैं, इनके लवर्स इन्हे बहुत ज्यादा चाहते हैं और यह हमेशा डिमांड में रहती हैं। देश में कई कंपनियां क्लासिक रेट्रो स्टाइल बाइक बनाती हैं, लेकिन जब बात Jawa की आती हैं तो यह भीड़ में सबसे यूनिक रहती हैं। इनका डिज़ाइन औरो की तुलना में काफी एडवांस रहता हैं।

खूब पसंद की जा रही Jawa 42 Bobber

आज हम आपको बताने वाले है Jawa 42 Bobber के बारे में जो की एक काफी ज्यादा शानदार बाइक हैं। बाइक अपने लुक और पॉवरफुल इंजन के कारण चर्चा का विषय बन जाती हैं। फिलहाल इस नयी रेट्रो स्टाइल बाइक को लोगो द्वारा काफी प्रेम मिल रहा हैं, और इसकी दमदार सेल हो रही हैं। हम आज आपको इसी बाइक की पूरी जन्मकुंडली देने वाले हैं।

फीचर्स से लबालब

Jawa 42 Bobber में आपको Low-slung seat, चौड़े हैंडलबार और टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक मिल जाता हैं। साथ ही इसके डिज़ाइन में मॉडर्न एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं जिसमे LED टेललाइट और स्प्लिट सीट शामिल हैं। जावा 42 बॉबर में एक गोल, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, ईंधन स्तर रीडआउट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ सहित सभी प्रासंगिक जानकारी प्रदर्शित करता है।

पॉवरफुल 334CC का इंजन

इस पॉवरफुल बाइक में आपको 334cc का लिक्विड-कूल्ड, BS-VI फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता हैं। यह इंजन 22.74 Ps की पावर के साथ 29.92 Nm का टॉर्क बनाने में सक्षम हैं। इस इंजन के सहारे ये बाइक 30km/l का माइलेज देती है जो इसे इस सेगमेंट में भी एक किफायती बाइक बनाकर रखता हैं। इसके साथ ही इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता हैं।

भारत में कीमतें

इस बाइक को लेकर जब कोई शहर की सड़को पर निकलता हैं तो सबकी निगाहे उसी पर अटक जाती हैं। दोस्तों Jawa 42 Bobber फिलहाल भारत में सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमतों पर नजर डाले तो वह 2.10 लाख रुपये से 2.30 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच रहती है।

इंजन की क्षमता334 सीसी
माइलेज 30 किमी/लीटर
ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैनुअल
ईंधन टैंक की क्षमता14 लीटर
सीट की ऊंचाई740 मिमी
अधिकतम पावर 29.51 बीएचपी
Jawa 42 Bobber details

यह भी पढ़े –

जेब में छाई हैं कंगाली तो खरीद लो Toyota की ये मस्त कार, बाप माइलेज के साथ

सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के छक्के छुड़ाने आ गयी Activa Electric, डिटेल्स ने मचाई खलबली

KTM, Apache का बिकना बंद करवा देगी नयी Pulsar NS400, जल्द हो रही लांच

Royal Enfield का गेम बजाने आयी Rajdoot, देखें डिटेल्स

आपकी सोच से कई गुना ज्यादा एडवांस हैं Activa 7G, देख लीजिये कीमत

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment