जेब में छाई हैं कंगाली तो खरीद लो Toyota की ये मस्त कार, बाप माइलेज के साथ

Mayur Gawhade
3 Min Read

अगर आप भी एक कार की तलाश में हैं जो की कम कीमत में भी आ जाये और फैमिली को कार में घूमाने का सपना भी पूरा हो जाये तो आपके लिए टोयोटा की ये कार काफी सही साबित होने वाली हैं। हम बात कर रहे हैं Toyota Roomian की जो एक काफी किफायती कार हैं कम बजट में बढ़िया फीचर्स ऑफर करती हैं।

26 km का तगड़ा माइलेज

दोस्तों मार्केट में Toyota Roomian दो इंजन ऑप्शन में मिल जाती हैं, जिनमे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इसका पेट्रोल इंजन 103 bhp की पावर के साथ 137 Nm का टॉर्क बनाता हैं। वही इसका डीजल इंजन 77 bhp की पावर के साथ 190 Nm का टॉर्क बनाता हैं। माइलेज की बात करे तो पेट्रोल इंजन 26 किमी/लीटर और डीजल इंजन वेरिएंट 28 किमी/लीटर का माइलेज देते हैं।

आरामदायक इंटीरियर

कार का इंटीरियर का आरामदायक और फीचर्स से लेस देखने को मिल जाता हैं। इसमें Touchscreen infotainment system, automatic climate control, cruise control, push-button start/stop, electrically adjustable ORVMs, और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसीे सुविधाएं मिल जाती हैं।

सेफ्टी फीचर्स के साथ

Toyota Roomian
Toyota Roomian

किफायती होने के साथ साथ यह कार सेफ्टी के मामले में भी पीछे नहीं हैं। इसमें आपको Dual airbags, Anti-lock Braking System (ABS), Electronic Brakeforce Distribution (EBD), Rear Parking Assist System और Hill start assist जैसे स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।

भारत में कीमतें

दोस्तों Toyota Roomian एक 7 सीटर MPV कार हैं जो की काफी कम कीमतों पर आती हैं। टोयोटा रुमियन की भारत में कीमतें ₹ 10.44 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹ 13.73 लाख तक जाती है। रूमियन को 6 वेरिएंट में पेश किया गया है – रूमियन का बेस मॉडल S और टॉप मॉडल टोयोटा रूमियन V AT है।

इंजन1462 सीसी
पावर 86.63 – 101.64 बीएचपी
टॉर्क136.8 एनएम
बैठने की क्षमता7
ट्रांसमिशन मैनुअल/स्वचालित
ईंधनपेट्रोल/सीएनजी
Toyota Roomian डिटेल्स

यह भी पढ़े

KTM, Apache का बिकना बंद करवा देगी नयी Pulsar NS400, जल्द हो रही लांच

Royal Enfield का गेम बजाने आयी Rajdoot, देखें डिटेल्स

आपकी सोच से कई गुना ज्यादा एडवांस हैं Activa 7G, देख लीजिये कीमत

देश की सबसे किफायती बाइक बन गयी Bajaj Platina, सिर्फ 3 हजार में अपना बनाओ

Fortuner को चूर चूर करने के लिए काफी हैं नयी 9 सीटर Bolero, देखें डिटेल्स

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment