मिडिल क्लास के लिए मात्र 6 लाख में Hyundai ने लांच की अपनी धासु कार देखे फीचर्स

Mayur Gawhade
3 Min Read

Hyundai Grand i10 Nios कार निर्माता कंपनी Hyundai द्वारा भारत में आज Grand i10 Nios का Corporate Variant लांच किया गया हैं। इसकी कीमत काफी कम रखी गयी हैं, और यह Grand i10 Nios हैचबैक की ही तरह प्रीमियम फीचर्स के साथ आती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं की आखिर क्या कुछ हैं ऐसा जो इसे ग्राहकों के लिए ख़ास बनाता हैं।

कार के इंटीरियर में प्रीमियम फीचर

इस नए मॉडल के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात कर ली जाये तो इसमें आपको 17.14 cm का टचस्‍क्रीन डिस्प्ले दिया जा रहा है। Dual Tone Gray Interior, Driver Seat Height Adjustment, Footwell Light, Front Room Lamp, Steering Wheel Mounted Controls, Rear AC Vent, Passenger Vanity Mirror, TPMS, ABS, EBD, LED DRL जैसे फीचर्स ऑफर किये जा रहे हैं।

मिलेंगे ये सभी कलर आप्शन

Grand i10 Nios के इस कॉर्पोरेट मॉडल में आपको सात मोनोटोन कलर का ऑप्शन मिल रहा है। जिसमें Amazon gray को नए रंग के तौर पर जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें एटलस वाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, टील ब्लू, Fiery Red और Spark Green कलर ऑप्शन मिल जाते है।

इंजन और सेफ्टी फीचर्स

Grand i10 Nios के कॉर्पोरेट मॉडल में भी 1.2 लीटर का Kappa पेट्रोल इंजन मिलता है। जो की 5 स्‍पीड मैनुअल और स्‍मार्ट ऑटो AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है। साथ ही कार में ड्यूल टोन स्‍टाइल के 15 इंच व्‍हील्‍स, 6 एयरबैग की सुविधा और 30+ सेफ्टी फीचर मिल जा रहे है।

Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai Grand i10 Nios

Grand i10 Nios की 6 लाख कीमत

Hyundai द्वारा 12 अप्रैल 2024 को Grand i10 Nios का कॉर्पोरेट एडिशन बाजार में पेश किया गया हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.93 लाख रुपये से शुरू होती है। इसी कार के AMT मॉडल की एक्‍स शोरूम कीमत को 7.58 लाख रुपये से शुरू हो जाती हैं।

यह भी पढ़े –

Creta का पापड़ बनाने आई, Kia की धासु कार दमदार माइलेज के साथ इतनी सस्ती

400cc की इंजन के साथ Bajaj लांच करेगी अगले महीने अपनी सबसे तगड़ी बाइक देखे फीचर्स

Ola का पोला बनाने आया, 280 km रेंज के साथ Honda की धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे किमत

मात्र 5,406 रूपये के आशन EMI पर ख़रीदे, Hunter 350 दमदार फीचर्स के साथ भोकाली लुक

इस कंपनी ने लॉन्च की सबसे सस्ती suv,TATA, HYUNDAI,MARUTI अब पीछे

Hyundai Creta की हो रही धड़ा धड़ बुकिंग, सेफ्टी फीचर्स के दीवाने हो रहे लोग, जाने कीमत

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment