Ducati Streetfighter V4 : अगर आप अपने लिए एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक बेस्ट होगी तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको Ducati Streetfighter V4 बाइक के बारे में बताएँगे जिसमे 1103 सीसी लिक्विड कूल्ड वी4 इंजन दिया गया है जो 208 पीएस की पावर और 123 एनएम का टॉर्क देता है, आइये जानते हैं Ducati Streetfighter V4 के बारे में…
Ducati Streetfighter V4 Features
नए Streetfighter V4 में चार मोड्स दिए गए- फूल, हाई, मेडियम और लो. इसके साथ इसमें लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो पिछले वर्जन के मुकाबले 1.7 किलो हल्का है. इसके साथ इस बाइक में नया टीएफटी डिजिटल डैश लेआउट भी शामिल किया गया है. ग्राहकों को इन दोनों में बाइक्स में कुछ और अपडेटेड फीचर्स भी दिखाई देंगे।
Ducati Streetfighter V4 Engine & Mileage
Ducati Streetfighter V4 बाइक में 1103 सीसी लिक्विड कूल्ड वी4 इंजन दिया गया है जो 208 पीएस की पावर और 123 एनएम का टॉर्क देता है। इसकी पावर और टॉर्क को ऑप्शनल डुकाटी परफॉर्मेंस के जरिए 223 पीएस और 130 एनएम तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। वही डुकाटी स्ट्रीटफ़ाइटर v4 की माइलेज 13 kmpl है।
Ducati Streetfighter V4 Price
Ducati ने भारत में Streetfighter V4 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इंडिया वेबसाइट पर इन ट्विन सुपरनेक को लिस्ट कर दिया है। Ducati ने इनका पैन इंडिया एक्स-शोरूम प्राइस 24,62,400 रुपये रखा है।
ये भी पढ़े-
Yamaha जल्द ला रहा है अपना 155cc इंजन वाला शानदार स्कूटर, मिलेगा 65km का माइलेज
कॉलेज के लड़को की पहली पसंद बनी TVS Apache RR 310 बाइक, जानें इसमें ऐसा क्या है खास
होंडा लिवो पर टूट पड़ा Hero Passion XTEC बाइक, मात्र 17 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर ले आये घर
Honda की इस ब्यूटीफुल SUV पर आया धमाकेदार डिस्काउंट, जल्दी उठा लो फायदा