कातिलाना अदाओं के साथ Creta का नया ब्लैक वेरिएंट हुआ लांच, देखें डिटेल्स

Mayur Gawhade
3 Min Read

Hyundai Creta new black matte alpha edition: भारत में हुंडई क्रेटा को बहुत सारे कार लवर्स बहुत पसंद करते हैं। पिछले साल मार्च के महीने में क्रेटा दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो SUV बन गयी थी। लेकिन अब Hyundai Creta का नया ब्लैक मैट अल्फा एडिशन लांच हुआ हैं जो की बहुत ही अट्रैक्टिव लगता हैं। चलिए इसकी पूरी जानकारी आपको देते हैं।

दरअसल 2024 bangkok international motor show में हुंडई क्रेटा का नया अल्फा एडिशन पेश किया गया है। ये ब्लैक मैट रंग में बहुत ही आकर्षक लग रही हैं, आने वाले कुछ समय में क्रेटा के इस मॉडल को भारतीय बाजार में भी लाया जाएगा।

नयी मैट ब्लैक क्रेटा का एक्सटीरियर लुक

कार के एक्सटीरियर में dark chrome फिनिश के साथ parametric grill देखने को मिलता है। डिज़ाइन एलिमेंट्स में Alloy wheels, side contrasting applique, C-pillars, shark fin antenna देखने को मिला हैं। इस वेरिएंट का मैट ब्लैक शेड इसका सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ हैं, यह रंग बाकी रंगो की अपेक्षा ज्यादा आकर्षित करता हैं।

इंटीरियर भी हैं जबरदस्त

Hyundai Creta
Hyundai Creta new black matte alpha edition

कार के इंटीरियर में आ जाये तो इसमें पूरी तरह सें ब्लैक थीम देखने को मिलती है। फ्रंट में Black dashboard, black door panels, black headliner और black upholstery शामिल है। कार के अंदर सभी तरह के आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जिसमे In-built navigation के साथ 26.03 cm Infotainment screen, Blue Link connectivity, Bose premium sound 8-speaker system और Multi-language UI डिस्प्ले के अलावा कई अन्य फीचर्स शामिल हैं।

तीन इंजन विकल्प के साथ क्रेटा

Hyundai Creta new black matte alpha edition में आपको 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो की 113 bhp की पावर के साथ 144 Nm टॉर्क बनाने में सक्षम है। इसके साथ ही दूसरे वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिल जाता है, जो 158 bhp पावर के साथ 253 Nm टॉर्क बनाता है। इसके तीसरे वेरिएंट में, 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिल रहा हैं जो की 113 bhp की पावर के साथ 250 Nm का टॉर्क बनाता है। नयी क्रेटा में 6-स्पीड MT, CVT, 6-स्पीड AT और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े –

मात्र 3.22 लाख में ख़रीदे Maruti की ये कड़क कार कम कीमत में दमदार फीचर्स

युवाओं का दिल धड़काने आ गई नयी Yamaha RX 100, देखें डिटेल्स

थोड़े दिन और रगड़ लो अपनी खटारा, Royal Enfield ला रही 4 दमदार बाइक, देखो डिटेल्स

Honda की इस बाइक के लांच होते ही Pulsar ने टेके घुटने, जाने कीमत

Innova और Brezza की को कड़ी टक्कर देती हैं Mahindra की ये फैमिली कार, देखें डिटेल्स

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment