मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी TVS ने आधुनिक स्पेसिफिकेशन, शानदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स के साथ में भारतीय बाजार में अपनी TVS Apache RTR 310 Bike लॉन्च कर दी है जिसका लुक इतना जबरजस्त है कि इसे देखते ही कॉलेज के युवा फिदा हो जाते हैं TVS की ये बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देकर युवाओ का सफर शानदार बनाती है।
TVS Apache RTR 310 Bike फीचर्स
कंपनी ने इस बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल किया है जो कि अब तक किसी भी टू-व्हीलर कंपनी ने अपने किसी मॉडल में इस्तेमाल नहीं किया था आपको बता दें कि TVS Apache RTR 310 Bike की इस बाइक में एलइडी हैडलाइट्स और टेट लाइट के साथ में क्रूज कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 5 इंच के टीएफटी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। टीवीएस की बाइक की डिजाइन भी काफी बेहतर है, जो इसके लुक को अपनी बाइक सेगमेंट के मुकाबले में सबसे बेहतर बनाती है।
TVS Apache RTR 310 Bike माइलेज
TVS की ये बाइक आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। वही अगर इस बाइक के टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है।
TVS Apache RTR 310 Bike इंजन
TVS Apache RTR 310 Bike में 312.7 सीसी, रिवर्स-इनक्लाइन, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 35.6 पीएस और 27 एनएम है। इसमें क्विकशिफ्टर के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाते हैं जो इस बाइक की परफॉर्मेंस को काफी बेहतर बनाते हैं।
TVS Apache RTR 310 Bike कीमत
TVS कंपनी ने अपनी वाइक को भारतीय मार्केट में कई प्रकार के वेरिएंट और 5 राइडिंग मोड के साथ में लॉन्च किया है। TVS के इस बाइक (TVS Apache RTR 310 Bike) की कीमत 2.4 लाख रुपए से शुरू होती है।
यह भी पढ़े-
Pulsar की दीवानगी कम कर रही हैं Apache की ये बेमिसाल बाइक, दमदार इंजन ने जीता दिल
आम आदमी के लिए बेस्ट कार हैं Maruti Baleno, फीचर्स से लेकर पावर तक सब कुछ मिलेगा
Suzuki की इस पॉपुलर कार पर आया हजारो रुपयों का डिस्काउंट, फायदे में रहना हैं तो अभी हथिया लो डील
Honda का फोड़ने भांडा आ गयी हैं Hero Hunk 160R की ये बेमिसाल बाइक, राक्षस जैसा लुक हैं लाजवाब