Royal Enfield Bikes 2024: अगर आप भी अपनी पुरानी बाइक चला चलाकर थक गए हैं और अब Royal Enfield जैसी कोई नयी दमदार बाइक लेने का विचार कर रहे हैं तो आपको थोड़े दिन और इंतज़ार करना चाइये। हम ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्युकी साल 2024 में Royal Enfield 4 नयी तगड़ी बाइक पेश करने वाली हैं। पूरी जानकारी पढ़े –
2024 में आपको Royal Enfield की 4 बढ़िया बाइक देखने को मिल सकती हैं जो की एडवांस फीचर्स के साथ तगड़ी बॉडी डिज़ाइन और एफिशिएंसी के साथ आने वाली हैं। इस लिस्ट में Royal Enfield Bobber 350, Royal Enfield Scrambler 650 Bike, Royal Enfield Classic 650 Bike, Royal Enfield Hunter 450 Bike जैसी क्लासिक बाइक शामिल हैं।
Royal Enfield Bobber 350
यह बाइक आपको 350CC सेगमेंट में धूम मचाते हुई मिलने वाली हैं जो की 2024 में लांच की जाएगी। इसमें आपको Royal Enfield का दमदार 349 CC का सिंगल सिलेंडर J सीरीज इंजन मिलने वाला है। यह डिज़ाइन के मामले में क्लासिक 350 की तरह होने वाली हैं जिसमे फीचर्स और टेक्नोलॉजी अपडेट देखने को मिलने वाले हैं।
Royal Enfield Scrambler 650
650CC सेगमेंट में तहलका मचने के लिए Royal Enfield Scrambler 650 को पेश किया जाना हैं। इसमें आपको Interceptor और Continental GT 650 जैसा raw डिज़ाइन डेवलपमेंट मिलेगा। भारत में इसके 2024 के अंत तक लांच होने की उम्मीद हैं। 19 और 17 inc hes के टायर्स के साथ, राउंड LED हेडलैंप और 648 CC का पैरेलल ट्विन इंजन मिलने वाला हैं।
Royal Enfield Classic 650
Royal Enfield Classic 650 एक प्रीमियम बाइक होने वाली हैं जिसे भारत में दिवाली 2024 के मौके पर लांच किया जाना हैं। यह एक 350 का अपग्रेडेड मॉडल होगा। बाइक को 650CC सेगेमेंट में लाया जाएगा, इसमें 648 CC का parallel to in इंजन मिलने वाला है, जो की 47 bhp पावर और 52 nm का टॉर्क जनरेट करता हैं।
Royal Enfield Hunter 450
450 CC सेगमेंट में नई Royal Enfield Hunter 450 लॉन्च होने की बहुत अधिक संभावना हैं। इस बाइक को Royal Enfield द्वारा नेकेड कैटेगरी में रोडस्टर बाइक की तरह लांच किया जाना है। रिपोर्ट के अनुसार बाइक की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे बहुत ही जल्द पेश भी कर दिया जाएगा। इसका डेवलपमेंट Himalayan 450 के प्लेटफार्म पर किया गया है।
यह भी पढ़े –
Maruti WagonR को मात्र 2.5 लाख रु में अपना बनाने का सुनहरा मौका, जल्दी देखें
लोगो को Royal Enfield से भी ज्यादा पसंद आ रही ये बाइक, देखें डिटेल्स
200 KM की दमदार रेंज के साथ पेश है, Moto की इलेक्ट्रिक बाइक सबका पसंदीदा मात्र इतनी कीमत
ये 3 SUV आने वाले समय में करेगी राज, कोई नहीं होगा टक्कर में, देखें डिटेल्स
जेब में हैं 4,500 रु तो अभी घर ले जाओ Pulsar NS200, जाने कैसे?