कंगाली की आलम में भी खरीद लीजिये Activa सिर्फ 16 हजार में, जल्दी करें

Mayur Gawhade
3 Min Read

Honda Activa 4G: हमारे देश मे स्कूटी का मतलब ही होता हैं Activa, और इसकी लोकप्रियता इस कदर हैं की देश में सबसे ज्यादा बिकने वालो स्कूटर भी यही हैं। फ़िलहाल इस स्कूटर को अगर आप खरीदने का मन बन रहे हैं लेकिन आपकी जेब भी खड़की छाई हुई हैं तो कोई टेंशन नहीं लेना क्युकी हम आपको इस स्कूटर को सिर्फ 16,000 में कैसे खरीदना हैं वो बताने वाले हैं।

दमदार इंजन और कम्फर्ट

इस Activa में आपको मिलता हैं 109.2 cc का तगड़ा वाला इंजन जो की 8 bhp की पावर के साथ 9 Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता हैं। इसमें लगे टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक अब्सॉरबेर आपकी राइड में ज्यादा झटके नहीं आने देते हैं, गड्डों-धक्कों वाली रह पर भी स्कूटर आपका पूरा साथ देता हैं।

60 km का मस्त माइलेज

Activa में मिलने वाला कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) फ्रंट ब्रेक लगाने पर रियर ब्रेक को भी हल्का सा खींचता हैं जिससे स्कूटर स्कूटर अचानक ब्रेकिंग के समय पर भी संतुलित रहता हैं। इस स्कूटर में आपको ARAI सर्टिफाइड 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता हैं जो की आपके ऑफिस जाना हो या फिर परिवार को लेकर कही सैर पर जाना हो सबके लिए बेस्ट बना देता हैं।

शोरूम कीमत

Honda Activa 4G
Honda Activa 4G

भारतीय बाजार में Acitva स्कूटर के वर्तमान वेरिएंट की ऑन रोड कीमत आपको 1 लाख से 1.10 लाख रूपए के बीच पड़ जाती हैं। लेकिन हर किसी के पास इतने पैसे नहीं हो पते की वो एक ब्रांड न्यू स्कूटर ही ले लें, इसी लिए आप चाहे तो इसका सेकंड हैंड मॉडल ले सकते हैं जो की आपको काफी कम कीमतों पर मिल जाएग।

ऐसे खरीदे सिर्फ 16 हजार में

फिलहाल ऑनलाइन वेबसाइट Quickr पर एक 2018 मॉडल Activa 4G को लिस्ट किया गया हैं जिसकी कीमत सिर्फ 16,000 रूपए तय की गई हैं। बता दें इस स्कूटर को अभी तक 12,000 km चलाया जा चुका हैं, लेकिन कंडीशन काफी अच्छी हैं। आप चाहे तो यहाँ से इस स्कूटर को सिर्फ इतनी कीमत पर घर ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़े –

मई के महीने में Alto पर सीधे 63 हजार का डिस्काउंट, 3.27 लाख में घर आ जायेगी कार, देखें डिटेल्स

TVS iQube ने किया बड़ा धमाका, दे रही है कार जैसे कंटाप फीचर वो भी स्कूटी की रेंज में

सिर्फ 20 हजार में घर पर खड़ी होगी Pulsar RS200, जाने बेस्ट EMI प्लान  

Creta और Seltos की बोलती बंद करने लांच हुई Mahindra की नई SUV, लक्ज़री के साथ कंटाप फीचर्स

6 लाख के बजट मे नंबर 1 बनी Maruti Celerio, दे रही 35 km का माइलेज

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment