Maruti Celerio: देश में 6-7 लाख के बजट में आपको कम ही गाड़िया देखने को मिलेगी जिसमे मारुती और टाटा की ही कुछ कार आपको मिल जाएगी। इस बार भी Maruti ने इस सेगमेंट में अपना झंडा गाड़ दिया हैं और पेश कर दी हैं नयी Maruti Celerio जो की सेगेमेंट में काफी अच्छे फीचर्स के साथ चौकाने वाला माइलेज ऑफर कर रही हैं।
35 km का चौकाने वाला माइलेज
Maruti Celerio में आपको काफी अच्छा और किफायती माइलेज देने वाला इंजन देखने को मिल रहा हैं, इसमें आपको 1 लीटर 998 cc पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा रहा हैं। वही इस कार का आपको CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है। CNG वेरिएंट में आपको काफी अच्छा माइलेज मिलेगा जो की पूरी 35 किलोमीटर प्रति किलो CNG का रहेगा। वही पेट्रोल वेरिएंट आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
इंटीरियर फीचर्स
Maruti Celerio में आपको सेगमेंट के हिसाब से काफी अच्छे फीचर्स वाला इंटीरियर ऑफर किया जा रहा हैं, जिसमे आपको 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा रहा हैं जो की कई फीचर्स ऑफर करता हैं। वही इसमें पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, key लेस एंट्री और मैनुअल AC, जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं।
सेफ्टी फीचर्स

वही सेफ्टी के लिहाज से इस कार में आपको रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, EBD आदि कई शानदार फीचर्स मिल रहे है।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में Maruti Celerio की शुरुवाती एक्स शोरूम 6 लाख रूपए के आसपास ही रहती हैं। सेगेमेंट के हिसाब से Maruti Celerio एक काफी बेहतर विकल्प रहती हैं जो की सिर्फ इतनी कीमत पर काफी अच्छे इंजन, फीचर्स और डिज़ाइन ग्राहकों को ऑफर करती हैं।
यह भी पढ़े –
चारो तरफ बस Bolero 9 सीटर के चर्चे, लाइन में नहीं लग रही Fortuner और Creta
ओला की करेगा सीटी गुल TVS iQube सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 100Km का रेंज
Thar की दुकान गिरा के ही मानेगी नयी Gurkha, डिजिटल फीचर्स के साथ मारी बाज़ी
KTM, Yamaha छोड़ो भाई अब बजाज की नई Pulsar हैं सबसे डैशिंग और स्पोटी बाइक
नयी Swift का माइलेज देख भौखलाया TATA, रापचिक फीचर्स से होगी लेस