TVS iQube ने किया बड़ा धमाका, दे रही है कार जैसे कंटाप फीचर वो भी स्कूटी की रेंज में

Nikhil Kumar
3 Min Read
TVS iQube

TVS iQube Price : भारतीय बाजार में एक से एक बेहतरीन स्कूटर है जिसको लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा हैं, उनमे से ही एक TVS IQube हैं, यह स्कूटर अपने शानदाररेंज और बेहतरीन लुक की वजह से भारतीय बाजार में ज्यादा फेमस है, अगर आप भी एक बेहतरीन स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी टीवीएस कंपनी द्वारा दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल आप डेली के हिसाब से कर सकते हैं. इस टीवीएस आइक्यूब की ओर सभी जानकारी दी गई है.

TVS iQube Features 

TVS iQube
TVS iQube

आज के समय में बाइक में बहुत ज्यादा फीचर्स ऐड किया जा रहे हैं जो लोगों को डेली दिनचर्या में इस्तेमाल किया जाता है इस बाइक में 7 इंच का TFT टचस्क्रीन , TVS iQube Alexa ,4G टेलीमैटिक्स , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,राइडिंग मोड्स , फास्ट चार्जिंग , पूश बटन स्टार्ट , एलईडी हेडलाइट और टेललाइट आदि जैसे कई फीचर्स भी दिया गया है bike का टॉप मॉडल लेते हैं तो इसमें कुछ और एडवांस फीचर ऐड हो सकते हैं ।

TVS iQube Battery and range

TVS iQube, iQube S, और iQube ST इनमें से प्रत्येक स्कूटर एक इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा बनाया गया है। iQube और iQube S में 3.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलती है, जबकि iQube ST में थोड़ी बड़ी 4.5 kWh की बैटरी मिलती है इसको एक बार फुल चार्ज कर दिया जाए तो आप बाइक को 140 KM तक आसानी से चला सकते है ।

TVS iQube Price 

TVS iQube की भारत में कीमत ₹1,19,628 से शुरू होती है, लेकीन इसकी कीमत ऑन रोड ले जाने से बढ़कर ₹1,29,420 रूपए हो जाता है. ये स्कूटर तीन वेरिएंट्स में आती है, इस स्कूटर को लेने के बाद आपको किसी भी तरह का फ्यूल लेने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, यह बाइक आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है ।

यह भी पढ़े :

Brezza और Punch से ज्यादा बढ़िया ऑप्शन हैं XUV 3XO, सनरूफ, ADAS, जैसे कई फीचर्स से लोडेड

Suzuki की टेंशन बन गयी हैं Tata Mini Nano SUV, फीचर्स और माइलेज से मारेगी बाज़ी

KTM Duke 200 का जादू देख उड़ जायँगे HERO के टोटे, बस इतनी सी कीमत में

दमदार लुक के साथ पेश है, Hero Karizma XMR पावरफुल इंजन के साथ कमाल का फीचर्स देखे कीमत

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment