यामाहा ने लगाई रॉयल एन्फील्ड के सपनो पे ताला, कंटाप फीचर से किया मार्केट को हैरान

Nikhil Kumar
3 Min Read
Yamaha MT 03

Yamaha MT 03 : Japan की बाइक बनाने वाली कंपनी Yamaha ने अपनी बाइक Yamaha MT 03 को जब इंडिया में लॉन्च किया था तब इस बाइक को बहुत लोगों ने पसंद किया. Yamaha की यह बाइक Yamaha MT सीरीज की मंहगी और बढ़िया बाइक है जो लोगों के बिच बहुत चर्चित रहती है तो चलिए इस बाइक से जुड़ी कुछ जानकारी आप तक शेयर करते है ।

Yamaha MT 03
Yamaha MT 03

Yamaha MT 03 Features 

बाइक में फीचर्स देने के मामले में Yamaha बहुत ही बढ़िया है Yamaha ने इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लिपर क्लच, डिस्क ब्रेक, ब्रेकिंग और सेफ्टी, डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्ट्रीटफाइटर डिजाइन, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर स्टाइलिश लुक आदि जैसे कई फीचर्स दिया है बाइक में उपलब्ध यह सभी फीचर्स हमारे लिए जरुरी है जिससे की हमारे बाइक चलाने का बढ़िया अनुभव मिल सके ।

Yamaha MT 03 Engine 

Yamaha MT-03 बाइक में 321 cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 42 bhp की अधिकतम पावर और 29.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है Yamaha ने इस बाइक को बहुत ज्यादा पावरफुल और रफ्तार देने वाला बनाया है यह इंजन तेज रफ्तार पकड़ने में भी हेल्प करता है । इस बाइक की आवाज भी काफी दमदार होती है।

Yamaha MT 03 Price

Yamaha MT 03
Yamaha MT 03

यामाहा MT-03 के इस बाइक की कीमत इंडिया में ₹ 4,59,900 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि यह केवल शुरुआती कीमत है और आपके शहर में ऑन-रोड की कीमत थोड़ी अधिक या ज्यादा हो सकता है साथ ही बाइक को खरीदते समय इसमें मिलने ऑफर को जरूर में ध्यान देकर खरीदे ताकी आपको ज्यादा डिस्काउंट मिल सके।

ये भी पढ़े :

TATA की इस नयी रेसर कार को मात्र 21 हजार में कर लीजिये बुक, इस दिन होने वाली हैं लांच

जल्द ही सड़को पर फर्राटे लगाएगी TATA की नई रेसर कार, मिलेगा सनरूफ

Mahindra 5 Door की बुकिंग ने  मचाई  मार्केट में धूम, हो सकती है बुकिंग शुरू, जाने डिटेल

Maruti Suzuki Dzire का दबदबा है जारी आते ही Tata motors का किया चलना मुस्किल, कितना होगा कीमत

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment