Activa को मात दे रहा Yamaha का ये पॉवरफुल स्कूटर, देखें डिटेल्स

Mayur Gawhade
3 Min Read

Yamaha Aerox 155: दोस्तों देश में स्कूटर को लेकर बहुत अधिक लोकप्रियता देखीे जा रही हैं। सारी कंपनी अपने अपने स्कूटर को पेश करने में लगी हुई हैं। इसी बीच एक और नया स्कूटर मार्केट में आया हैं जिसका नामा Yamaha Aerox 155 हैं। यह स्कूटर अपने यूनिक डिज़ाइन और पॉवरफुल इंजन के कारण पसंद की जा रही हैं।

48km का लंबा माइलेज

Yamaha Aerox 155 स्कूटर में आपको 155cc का पॉवरफुल लिक्विड कूल्ड इंजन ऑफर किया जा रहा हैं जो की काफी फ़ास्ट स्पीड इस स्कूटर को देता हैं। यह इंजन 14.75 PS की पावर के साथ 13.9 Nm का टॉर्क बनाता हैं। इस स्कूटर में CVT ट्रांसमिशन दिया गया हैं। इस इंजन के साथ यामाहा का यह स्कूटर 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता हैं जो की इसे स्टाइलिश स्कूटर के साथ एक किफायती स्कूटर भी बना देता हैं।

आधुनिक फीचर्स के साथ

Yamaha Aerox 155 स्कूटी काफी सारे नए आधुनिक फीचर्स के साथ आता हैं जो इसे और ख़ास बना देते हैं। दोस्तों इसमें आपको Smart Key Feature, Full LED headlights and taillights, Digital Instrument Cluster, Traction Control System, Ultimate Boot Space, और Bluetooth Connectivity जैसे कई मॉडर्न फीचर्स मिल रहे हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम

Yamaha Aerox 155
Yamaha Aerox 155

स्कूटर के रियर में टेलिस्कोपिक फोर्क और सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया हैं इसके साथ फ्रंट में 230mm डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-चैनल ABS के साथ 130mm ड्रम ब्रेक दिता है। 145 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, 5.5 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक मिल जाता हैं।

भारत में कीमतें

Yamaha Aerox 155 की भारत में शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये से 1.51 लाख रुपये के बीच रहने वाली हैं। स्कूटर को तीन वेरिएंट में लाया गया हैं जिसमे स्टैंडर्ड, मोटो जीपी एडिशन और ऐस शामिल हैं। भारत में इस स्कूटर का मुकाबला अप्रिलिया एसएक्सआर 160, वेस्पा VXL 150 और ओला S1 प्रो या एथर 450X जैसे स्कूटर के साथ रह सकता हैं।

इंजन155 सीसी
पावर 15 पी.एस
टॉर्क13.9 एनएम
वजन 126 किग्रा
ब्रेकडिस्क
टायर का प्रकारट्यूबलेस

यह भी पढ़े –

नयी Swift ने बिगाड़ दिया TATA का मार्केट, मिल गयी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग

36km की धाकड़ माइलेज के साथ New Maruti Celerio कड़क फीचर्स के साथ इतनी कीमत में उपलब्ध

Maruti का जनाज़ा निकालने आयी Toyota की तगड़ी SUV, माइलेज और सेफ्टी में बवाल

5 सेकंड में 100km की रफ़्तार से गर्दा उड़ाने आई, KTM 390 Duke कड़क फीचर्स के साथ इतनी कीमत

Mahindra की हेकड़ी निकालने Ford ला रहा एक और तगड़ी SUV, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment