Mahindra की हेकड़ी निकालने Ford ला रहा एक और तगड़ी SUV, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Mayur Gawhade
3 Min Read

Ford Territory: दोस्तों देश में FORD मोटर्स जोरो शोरो से अपनी वापसी का बिगुल बजा रहा हैं। हाल ही में खबर आयी थी की फोर्ड मोटर भारत में अपनी SUV Ford Everest को पेश करने वाला हैं। लेकिन अब खबर आयी हैं की फोर्ड देश में एक और तगड़ी SUV लाने वाला हैं जिसकी डिटेल्स हम आपको देने वाले हैं। अंत तक जरूर पढ़े –

Tata safari की टक्कर की गाड़ी

Ford भारत में अपनी नयी SUV Ford Territory को पेश करने वाला हैं। दोस्तों यह SUV देश में काफी कॉम्पिटिशन बढ़ाने वाली हैं और भारतीय बाजार में इसका मुकाबला xuv700 और tata safari जैसी गाड़ियों के साथ हो सकता हैं जो फिलहाल इस सेगमेंट में काफी अच्छा कर रही हैं। फोर्ड की इस नयी SUV की कुछ डिटेल्स आप नीचे पढ़ पाएंगे।

पॉवरफुल इंजन

इस नयी SUV का लुक काफी बड़ा और भौकाली होने वाला हैं। पता चला है की इसके फ्रंट ग्रील और स्प्लिट हेडलाइट देखने को मिलने वाली है। इसमें हनीकॉम्ब ग्रिल के साथ C-शेप एलईडी डीआरएल की सुविधा होगी। Ford Territory में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं। यह इंजन 189 बीएचपी और 320 एनएम का पावर और टॉर्क बनाता हैं। इसके साथ ही यह 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ी है।

सनरूफ वाला इंटीरियर

Ford Territory इंटीरियर

इंटीरियर में ये गाड़ी काफी आरामदायक होने वाली हैं, इसमें ट्विन डिस्प्ले मिलने वाला हैं। पहला स्क्रीन 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट और दूसरा 12 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। इसके अलावा ट्विन-पैनल पैनोरमिक मूनरूफ, मल्टी-कलर एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग और 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं। SUV काफी लक्ज़री होने वाली है और प्रीमियम फीचर्स ग्रहको को देने वाली हैं।

सेफ्टी का भी ख्याल

सेफ्टी फीचर्स का ख्याल रखते हुए इसमें Blind Spot Information System (BLIS), Rear Cross-Traffic Alert, Forward Collision Warning with Pedestrian Detection, और Lane Keep Assist जैसी कई सुविधाएं देखने को मिलने वाली हैं।

सेफ्टी का भी ख्याल

भारत में फिलहाल इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ हैं। लांच और कीमतों के लेकर अभी तक कोई ऑफिसियल जाकारी तो नहीं हैं, लेकिन कीमतों का अनुमान लगाया गया हैं की यह 25 लाख रूपए में अगर यह भारत में आती हैं तो ग्राहकों का दिल जीत सकती हैं।

यह भी पढ़े –

जेब में छाई हैं कंगाली तो खरीद लो Toyota की ये मस्त कार, बाप माइलेज के साथ

सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के छक्के छुड़ाने आ गयी Activa Electric, डिटेल्स ने मचाई खलबली

आपकी सोच से कई गुना ज्यादा एडवांस हैं Activa 7G, देख लीजिये कीमत

Royal Enfield का गेम बजाने आयी Rajdoot, देखें डिटेल्स

KTM, Apache का बिकना बंद करवा देगी नयी Pulsar NS400, जल्द हो रही लांच

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment