Ultraviolet F77 Electric
हिन्दुस्तानी ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों Electric दोपहिया गाड़िया की मांग काफी बढ़ गई है, जिसका मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें हैं। अब लोग महंगाई से परेशान होकर Electric गाड़िया को ही अपनाने लगे हैं। Electric स्कूटर और गाड़ी की काफी डिमांड है.
तो अगर आप भी एक बेहतरीन Electric गाड़ी की तलाश में हैं, जिसमें आपको स्पोर्टी और स्टाइलिश Look के साथ ब्रांडेड Features और लंबी रेंज मिले तो Ultraviolet F77 Electric गाड़ी आपके लिए एक बेहतरीन आप्शन हो सकती है। तो आइए जानते हैं इसमें क्या खास है-
एडवांस फीचर्स के साथ
Ultraviolet F77 Electric गाड़ी खरीदने का मुख्य कारण इसमें दिए गए आधुनिक और ब्रांडेड Features हो सकते हैं, जो लोगों को सुविधा प्रदान करते हैं। इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, BT कनेक्टिविटी, USB चार्जर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, वन टच सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल इंडिकेटर जैसे Features देखने को मिलते हैं।
307 KM की कड़क रेंज
ज्यादा से ज्यादा लंबी दूरी तय करने और दमदार Performance के लिए Ultraviolet F77 Electric गाड़ी में 10.7 Kwh की लिथियम आयन Battery का इस्तेमाल किया गया है, जो इस गाड़ी को सिंगल चार्ज में करीब 307 KM की रेंज आसानी से तय करने में मदद करती है।

इसके अलावा इस गाड़ी में 4 Kw BLDC मोटर भी है, जो इसे 152 KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम बनाती है। आपको बता दें कि इसकी मोटर इतनी ताकतवर है कि स्टार्ट होने के महज 10.6 सेकेंड के अंदर ही यह गाड़ी 100 किमी/घंटा की Top speed तक पहुंचने की क्षमता रखती है।
सस्ते मूल्य पर उपलब्ध
मूल्य की बात करें तो Ultraviolet F77 Electric गाड़ी की शुरुआती एक्स-शोरूम मूल्य कंपनी ने 3.80 लाख रुपये रखी है। ऐसे में अगर आपका बजट ठीक-ठाक है और आप शानदार Look और शानदार Features वाली Electric गाड़ी की तलाश में हैं तो Ultraviolet F77 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़े>
इंतज़ार हुआ खत्म स्वागत करीये नयी Creta Electric का, 500 km बेधड़क रेंज
डीलरशिप पर पंहुचने लगी नौजवानो की रानी Pulsar 220F, डिटेल्स एक नजर में
सोचा नहीं था की Suzuki इन गाड़ियों पर देगी इतना भरी डिस्काउंट, जल्दी लूट लो
Splendor के इस मॉडल से तो Pulsar भी दर जाती हैं, 80 km माइलेज ने बढ़ाई डिमांड
इज्जत में चार चाँद लगा देगी ये नयी Jawa Perak, लांच होते ही मच गयी धूम