TVS Raider 125 का अट्रैक्टिव लुक करेगा सभी बाइक का बुरा हाल, फीचर में भी तोड़ेगी सबका रिकॉर्ड

Nikhil Kumar
3 Min Read
TVS Raider 125

TVS Raider 125 : भारत में जितने लोग TVS की बाइक चलाते है उन लोगों को पेट्रोल का खर्चा को लेकर ज्यादा नहीं सोचते है TVS बाइक उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो लोग कम पेट्रोल खर्च में ज्यादा ट्रेवल करना चाहते है यह TVS बाइक TVS Raider 125 भी उन लोगों के लिए बढ़िया बाइक है तो चलिए इस ब्लॉग में हम TVS Raider 125 के बारे मे कुछ खास जानकारी आप तक शेयर करते है ।

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Raider 125 Features

बाइक में मिलने वाले फीचर्स हमारे लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है जो बाइक को चलाते समय बढ़िया अनुभव देते है इस बाइक में बहुत सारे फीचर्स दिया गया है जिसमें 5 इंच का कलर TFT डिस्प्ले, 5 स्पीड गियरबॉक्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइडिंग एनालिटिक्स, इनकमिंग कॉल अलर्ट, स्प्लिट सीट्स, 17 इंच के अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स , डिस्क ब्रेक्स आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है ।

TVS Raider 125 Engine

TVS ने अपने बाइक TVS Raider 125 में 124.8cc का एयर और ऑयल कूल्ड 3-वाल्व इंजन दिया है बाइक में उपलब्ध यह इंजन 7,500rpm पर 11.4bhp की पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है । इस बाइक को 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार लेकर जाने में मात्र 5.9 सेकंड का समय लग सकता है ।

TVS Raider 125 Price

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Rider 125 बाइक 125 बाइक की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹ 95,219 है यह बाइक भारत में चार वेरिएंट्स के साथ आता है – रेडर 125 सिंगल सीट, रेडर 125 डिस्क, रेडर 125 सुपर स्क्वाड इडिशन और रेडर 125 स्मार्टएक्सनेक्ट. टॉप वेरिएंट कीमत ₹ 1,03,570 तक जाती है आप इस बाइक की बुकिंग आप TVS के एक्स शोरूम से करवा सकते है ।

यह भी पढ़े :

यामाहा का काल बनकर आया KTM का सुपर फास्ट बाइक, भौकाली के लिए है बिल्कुल मस्त 

Fortuner को कड़ी टक्कर दे रही है New Mahindra Bolero, डैशिंग लुक देख दीवाने हो जायेंगे आप

टेढ़े-मेढ़े लुक में दस्तक देगी MG Bingo EV कार, मिलेगा 330 KM का धाकड़ रेंज

Force Gurkha लगवा सकती हैं Thar के शोरूम पर ताला, डिलीवरी शुरू होते ही खिले ग्राहकों के चेहरे

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment