MG Bingo EV: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए मशहूर फोर व्हीलर निर्माता कंपनी MG मे भारतीय बाजार में अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच करने का फैसला किया है, जिसका नाम MG Bingo EV है यह कार अपने जबरजस्त रेंज और टेढ़े-मेढ़े लुक से भारतीय युवाओ को अपनी और आकर्षित करेगी।
MG Bingo EV Features
MG Bingo EV इलेक्ट्रिक कार फीचर्स के मामले में काफी बेहतर होने वाली है. ये कार 5-डोर सेगमेंट में 5 सीटर फॉर्म में देखी जा सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर भी काफी लक्स होने वाला है. MG की ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से ऑटोमैटिक डिजिटल फीचर्स के साथ नजर आएगी।
MG Bingo EV Range
अगर MG Bingo EV के रेंज और बैटरी की बात करें तो MG Bingo EV में कंपनी 19.9kWh लिथियम आयन बैटरी के साथ-साथ 17.3kWh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है. ये बैटरी सिंगल चार्ज में 330 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी. यानी आप इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करके कम से कम 330 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं।
MG Bingo EV Price & Launch date
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिले जानकारी के अनुसार आप लोगो को बता दें कि MG Bingo EV Car को भारतीय मार्केट में वर्ष 2025 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है। जिसकी संभावित कीमत 25 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।
यह भी पढ़े-
7 सीटर में सेगमेंट में Hyundai Alcazar मचा रही तहलका, प्रीमियम फीचर्स वाला इंटीरियर हैं शानदार
Hyundai i20 किलर साबित हो रही Altroz Racer, इंजन पावर, सनरूफ और फीचर्स हैं बेमिसाल
Swift की सीधी टक्कर बनी हुई हैं Tata Altroz, 26 km के माइलेज के साथ पावर से भरपूर