Suzuki Access 125: स्कूटर सेगमेंट में फ़िलहाल Suzuki के Access 125 ने अप्रैल 2024 में ग्राहकों का दिल जीत लिया हैं, इस महीने इस स्कूटर के पूरी 62,000 ये ज्यादा यूनिट की सेल रिकॉर्ड की गयी हैं। इस सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिक्री वाला स्कूटर बन चूका हैं, Suzuki Access 125 काफी सारे आधुनिक फीचर्स, पॉवरफुल इंजन और मस्त डिज़ाइन के साथ आता हैं। हम इसकी डिटेल्स आप से शेयर कर रहे हैं।
65 km का माइलेज
Suzuki Access 125 स्कूटर में आपको मिलता हैं एक 124cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन जो की फ्यूल-इंजेक्टेड है। स्कूटर अब BS6 अपडेट के साथ, बेहतरीन परफॉरमेंस देता हैं। पॉवरट्रेन देखेंगे तो इसमें आपको 8.7PS की पावर के और 10Nm का टॉर्क देखने को मिल जाता हैं। माइलेज की बात करेंगे तो इस स्कूटर से आप 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते हैं।
आधुनिक फीचर्स के साथ

Suzuki Access 125 में काफी अपडेटेड फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो इसे और भी ख़ास बना देते हैं। नए फीचर्स के साथ स्कूटर अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता हैं और स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता हैं। डिजिटल क्लस्टर के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS/व्हाट्सएप अलर्ट की और लास्ट पार्क लोकेशन की जानकरी यह बताता हैं। इतने आधुनिक फीचर्स के कारण यह ग्राहकों में काफी पॉपुलर हो गया हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Suzuki Access 125 स्कूटर की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतें 80,000 – 90,000 रूपए के बीच रहती हैं। इसका मुकाबला मार्केट में होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जुपिटर 125 और यामाहा फ़सिनो 125 जैसे सेगमेंट के स्कूटर से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Mahindra Bolero Neo Plus का 9-सीटर SUV कार ने मचाया धूम, कीमत सुन कर लोग हुए बहुत खुश
55 हजार में ले जाए ये चमचमति स्कूटी, इसको देख हर कोई हुआ इसका दीवाना
Maruti Suzuki Brezza का लाजवाब लुक बना रहा सबको दीवाना, इतनी खूबसूरत दिखती ये गाडी, जाने कीमत
Punch और Creta की परेशानी बढ़ा रही Toyota की ये शानदार SUV, 28km माइलेज बनाता हैं ख़ास
मॉडर्न लुक और फीचर्स के साथ Splendor का ये वेरिएंट कर रहा जादू, 90km माइलेज ने किया दिल खुश
Too much cost.Maintaince is very costly..lastly average not more.only 30 km per liter after sale. service is not satisfactory…Each and every parts are too much costly….