Red Xplosive Electric मात्र 56 हजार में ले जाए इलेक्ट्रिक बाइक, फीचर जान उड़ जायँगे होश

Nikhil Kumar
3 Min Read
Red Xplosive Electric

Red Xplosive Electric New Bike : भारतीय बाजार में मशहूर दो पहिया निर्माता कंपनी रेड एक्सप्लोसिव अपनी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय बाजार में पेश किया है. इसी के साथी यह गाड़ी एक शानदार परफॉर्मेंस और फीचर के साथ ही आपको धांसू माइलेज भी निकाल करके देने में सक्षम है. अगर हम बात करें इसके डिजाइन की तो यह एक शानदार मॉडल में भी आता है जिसका लगभग वजन 108 किलो है. इसी के साथ ही यह एक कम कीमत में आती है और एक बेहतरीन मोटरसाइकिल में से एक है. आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है.

Red Xplosive Electric New Bike Feature

Red Xplosive Electric
Red Xplosive Electric

भारतीय बाजार में रेड एक्सप्लोसिव कंपनी के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के भी फीचर दिए जाते हैं जैसे की एक शानदार सीट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, एक बेहतरीन डिस्क ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडीहेडलाइट, एलईडीटेल लाइट, टर्न सिंगललैंप बल्ब, जैसी बहुत से फीचर इसमें दिए जाते हैं.   

Red Xplosive Electric New Bike Battery

Red Xplosive Electric
Red Xplosive Electric

अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 2000w की मोटर का प्रयोग किया जाता है. और यह मोटर इसको अच्छा खासा परफॉर्मेंस भी निकाल कर दे देता है. वही इस इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है और एक बार चार्ज होकर यह लगभग  170 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है. जो कि इस बाइक के लिए एक बहुत शानदार रेंज है

Red Xplosive Electric New Bike Price

इसी के साथ ही शानदार बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में एक बजट अनुसार बाइक के रूप में होने वाली है. यह बाइक की शुरुआती कीमत 56000 हजार रुपए से शुरू होती है. आप इसको इतने पैसे में अपने घर ले जा सकते हैं

यह भी पढ़े :

शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट

नौजवानो का चुराने दिल आ रही हैं Bobber 2024, धक धक आवाज़ मचाएगी शोर

22 हजार के डाउन पेमेंट पर अब उपलब्ध Yamaha की ये धासु बाइक देखे डिटेल्स

Kia Clavis तूफानी फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में बनाएगी दबदबा, फीचर्स और कीमत देखें..?

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment