New Mahindra Bolero अपने डैशिंग लुक और झकास फ़ीचर्स के साथ मार्केट मे तबाही मचाने आ गयी है जो 7 सीटर टोयोटा फॉर्च्यून कार को कड़ी टक्कर दे रही है, महिंद्रा बोलेरो में आपको कई ऐसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसका मुकावका डायरेक्ट फॉर्च्यून गाड़ी से होगा, अगर आप भी महिंद्रा के नए बोलेरो को अपना बनाना चाहते है तो 9 लाख 60 हजार रुपये में अपना बना सकते हैं, आइये जानते है New Mahindra Bolero के बारे में पूरी डिटेल-
New Mahindra Bolero फीचर्स
New Mahindra Bolero में ऐसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हो जो आपके लिए परफेक्ट है आपको बता दें कि कंपनी ने सेफ्टी का ध्यान रखते हुए कार को काफी मजबूत और सुरक्षा के लिएएयर बैग्स आदि प्रदान किये है। New Mahindra Bolero में आपको बड़ा केबिन और बाहर से अच्छा इंटीरियर देखने को मिल जायेगा। इसमें आपको टच स्क्रीन इंटर रिजल्ट सिस्टम, DRL लाईट, अलाइव आदि फीचर्स देखने को मिल जायेगा।
New Mahindra Bolero माइलेज और इंजन

वही अगर New Mahindra Bolero के इंजन और माइलेज के बारे में बात करें तो इसमें आपको 1.5 लिटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है जो 75hp 200 10nm टार्क जनरेट करने वाला होगा। एवं यह गाड़ी आपको 16 km/l का माइलेज देगी।
New Mahindra Bolero कीमत
महिंद्रा बोलेरो एक 7 सीटर एसयूवी कार है जो रियर व्हील ड्राइव में उपलब्ध है। महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.98 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 10.91 लाख रुपये है। यह मॉडल 1493 सीसी ऑप्शन में उपलब्ध है। यह कार डीजल फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है एवं इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
यह भी पढ़े-
Honda Activa स्कूटी खरीदना सस्ता, महज 2,347 रुपए की आसान EMI पर खरीदें
ग्राहकों का दिल जीतने के लिए Maruti Baleno पर आया लम सम डिस्काउंट, मुहूर्त निकाले बीना लपक लो डील
Hero को पानी पिलाने आया Yamaha Fascino 125 स्कूटर, मात्र 9,828 रुपए में खरीदने का मौका
Girlfriend को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने के लिए एकदम परफेक्ट है Bajaj Pulsar NS250 बाइक
600km की धाकड़ रेंज के साथ युवाओ का दिल जितने आई Volvo SUV EX90 इलेक्ट्रिक कार