Triumph 400 की प्राइस इतनी कम, क्लासिक 350 की मार्केट हो गई Down! जानें फीचर्स और कीमत

Pawan Sharma
4 Min Read

Triumph 400 आने के बाद जैसी सभी बड़ी कंपनियों की मार्केट डाउन हो गई है, आपको बता दूं कि यह बाइक भारत की सबसे सस्ती बाइक है।  और इस बाइक को बजाज ऑटो कंपनी द्वारा विकसित किया गया है, इस बाइक की कीमत आप सभी को 2,33000 की आसपास देखने को मिल जाएगी, जो की या एक्स शोरूम प्राइस है।  आप सभी को बता दूं कि, इस कीमत पर यह रॉयल एनफील्ड बाइक क्लासिक 350 के टॉप मॉडल से केवल ₹2000 महंगी है, वहीं पर इसमें आपको 400 सीसी के पावरफुल इंजन को देखने मिल जाता है। 

पता चल गया ही होगा कि यह बाइक कितनी पावरफुल और शानदार हो सकती है आप लोगों को बता दो की Triumph 400 Motorcycle पूरी तरह से मेक इन इंडिया बाइक है, और इसे इंडिया में लॉन्च किया गया है, अगर आप सभी लोग एक बेहतरीन बाइक खरीदना चाह रहे हैं बाइक आपके लिए अच्छी  साबित हो सकती है।  आज हम इस पोस्ट में इस बाइक के फीचर्स के बारे में बताने वाला हूं, जिसे जानना आपको जरूरी है। 

Triumph 400 Motorcycle के बेहतरीन फीचर्स

Mileage (Overall)30 kmpl
Displacement398.15 cc
Engine TypeLiquid-cooled, 4 valve, DOHC, single-cylinder
Max Power40 PS @ 8000 rpm
Max Torque37.5 Nm @ 6500 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity13 L
Body TypeCruiser Bikes

Triumph 400 Motorcycle को कंपनी ने आकर्षक स्ट्रीट फाइटर डिजाइन तथा look को बनाया है।  पर कंपनी द्वारा बताया गया है, कि इसमें हमने मॉडर्न के साथ ओल्ड लुक को जारी रखने के लिए राउंड हेडलैंप और टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक जैसे रियर व्यू मिरर को दिया गया है। वहीं पर इसमें हमें 398 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल देखने को मिल जाता है। 

जो की 40bhp के पावर को जनरेट करता है इस बाइक में हमें 6 speed गियर बॉक्स देखने को मिल जाता है साथ में इसमें स्लीपर एसिस्ट क्लच भी दिया गया है।  वहीं पर इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो या 28 किलोमीटर प्रति लीटर इसका माइलेज दिया गया है, जो की बहुत ही ज्यादा शानदार माइलेज है, साथ ही साथ दोस्तों यह बाइक एक रेसर बाइक है जो कि इसे हर कोई खरीदना चाहता है। 

Triumph 400 Motorcycle सेफ्टी फीचर्स

वहीं पर दोस्तों इस गाड़ी के हम सुरक्षा के लिहाज से बात करें इसमें हमें स्टैंडर्ड फीचर्स में डुएल डिस्क ब्रेक डुएल चैनल इंजन इमोबिलाइजर के साथ स्कूल लाइफ किया गया है वहीं पर इस बाइक में हमें लाइटिंग एलईडी भी दी गई है इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 17 इंच के oil व्हील के साथ ड्यूल रेडियल टायर लगाए गए हैं। 

हमारे सेफ्टी के लिए बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं अगर आप सभी लोग इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं इस गाड़ी की क्या प्राइस है इसके बारे में आपको नीचे देखने को मिल जाएगा। 

Triumph 400 Motorcycle की कीमत

इस बेहतरीन स्पोर्ट बाइक की हम प्राइस के बारे में बात करें ,हमें 2,33000 के आसपास एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगी, जो की दोस्तों या बहुत ही चीपेस्ट और शानदार प्राइस है इसमें आप एक बेहतरीन और शानदार स्पोर्ट बाइक अपने घर ले जा सकते हैं। 

यह भी पढ़े –

प्रीमियम फीचर और धांसू लुक के साथ पेश Tata Altroz Racer Edition, देखते ही हो जाओगे फैन, जाने डिटेल 

पेश है नए धाकड़ फीचर के साथ में Bajaj Pulsar NS400Z, देखते ही दौड़ पड़ोगे खरीदने यह धांसू बाइक

Honda Amaze Facelift लांच होने को तैयार, डैशिंग लुक और कम कीमत के साथ, 2024 में मचा देगी बवाल

Share This Article
Leave a comment