Toyota Taisor: भारीतय बाजार में SUV की डिमांड बढ़ रही है और कंपनियां अपनी दमदार SUV को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में पेश कर रही हैं। इसी बीच रिपोर्ट से पता चला हैं की Toyota Taisor की बिक्री काफी ज्यादा हो रही हैं और अब ग्राहकों को इस SUV के लिए 2 महीने तक के लिए भी वेटिंग पीरियड मिल रहा हैं। आइयें इस SUV की पूरी डिटेल्स आपको देते हैं।
इंजन पावर
Toyota Taisor में आपको मिल जाते हैं दो इंजन ऑप्शन जिसमे पहला 1.2-लीटर 4-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन रहता हैं और दूसरा 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल रहा है। वही दमदार परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल, AMT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक यूनिट का ऑप्शन मिलता है।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स
Toyota Taisor के इंटीरियर में आपको मिल जाता हैं एक 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम। अन्य फीचर्स जैसे की वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और क्रूज़ कण्ट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
29km तक का माइलेज
माइलेज के मामले में भी Toyota Taisor काफी अच्छी हैं, इसमें पेट्रोल वैरिएंट में आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही इसके CNG वेरिएंट में आपको 29 km/kg तक का माइलेज भी मिल जाता हैं।
इतनी हैं कीमत
Toyota Taisor की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 7,73,500 रुपये एक्स-शोरूम से रहती है जबकि टॉप वेरिएंट के लिए 12,87,500 रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। SUV आपको 8 कलर ऑप्शन और 5 वैरिएंट में उपलब्ध रहती हैं।
यह भी पढ़े-
सॉरी कंपनियों की निकली हेकड़ी, नहीं मिल रहा Baleno CNG का कोई तोड़, तबाड़तोड़ बिक्री में बनी नंबर 1
Toyota Hyryder दे रही सबको धांसू टक्कर, इसको देख Fortuner के उड़े तोते, जाने पूरी डिटेल
बुलट को दुम दबाके भागने पर मजबूर कर रही हैं Honda Hness CB350, लुक इतना डेंजर की सबकी हवा हैं टाइट
TVS और सुजुकी को कड़ी टक्कर दे रही है Hero Xoom स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत
Bajaj platina 100 का धांसू माइलेज बना रहा सबको दीवाना, देती है 72Km का खास माइलेज