ये इलेक्ट्रिक SUV कर देगी TATA Electric का करियर खराब, 318 km की रेंज हैं एकदम बवाल

Mayur Gawhade
3 Min Read
VinFast VF e34
खबर पढने के लिए अभी जुड़े 🙏 Join Now
Telegram Group Join Now

VinFast VF e34: भारतीय इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में सारी दुनिया की नजर हैं क्युकी ग्राहकों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं लेकिन देश के इलेक्ट्रिक कार सीमेंट में अभी TATA का ही कब्जा सबसे बड़ा हैं लेकिन जल्द ही VinFast इन्हे टक्कर दे सकता हैं। यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी देश में बहुत ही जल्द तहलका मचाने के लिए आने वाली हैं।

इंटीरियर में मॉडर्न फीचर्स

VinFast VF e34 इलेक्ट्रिक कार ककाफी अट्रैक्टिव डिज़ाइन के साथ देखने को मिलेगी जो की इंटीरियर में भी काफी शानदार होगी। इसमें आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला हैं। इसी के साथ keyless एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एडवांस स्टीयरिंग व्हील मिलने की उम्मीद हैं।

सेफ्टी में भी बढ़िया

VinFast VF e34
VinFast VF e34

कार में सेफ्टी के लिए भी काफी दमदार सुविधाएं जैसे की टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 6 एयरबैग और ADAS में भी कई फीचर्स जैसे की रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी सुविधाएँ भी मिल रही हैं। कार में आपको तीन ड्राइविंग मोड ड्राइविंग मोड इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट मिल रहे हैं।

318 km की बेमिसाल रेंज

VinFast VF e34 में आपको काफी हाई पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिल रही है जो की 148bhp की पावर और 242Nm का टॉर्क बनाती है। वही इसमें एक 41.9kWh का बैटरी पैक लगा हुआ है जो की सिंगल चार्ज में 318 km की रेंज देने में सक्षम हैं। कार को DC फास्ट चार्जर से चार्ज होने में 27 मिनट में 60% तक चार्ज होती है।

यह भी पढ़े –

मार्केट में आते ही भवंडर मचा देगी Tata Harrier EV कार, 360-डिग्री कैमरे के साथ मिलेंगे अनेको फीचर्स

भईया को गिफ्ट देने के लिए मस्त है Mahindra XUV 3X0 कार, कीमत आपके बजट में…

Skoda Superb का दबदबा जारी, टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी मात देती है ये कार, कीमत इतनी…

बाप रे! मात्र 2 सेकंड में 100km की स्पीड पकड़ती है Bugatti First Hybrid Car, जानें फीचर्स

दो वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है बजाज की CNG Bike, जानें डिटेल

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment