Tata Blackbird: भारतीय मार्केट में मारुति को टक्कर देने के लिए जल्द ही Tata Blackbird कार लॉन्च होने वाली है जिसकी कीमत 1,200,000 और 1,400,000 रुपये के बीच होगी। यह पेट्रोल और डीजल संस्करणों में उपलब्ध होगी और इसका मुकाबला मारुति जिम्नी, होंडा एलिवेट और टाटा नेक्सन से होगा।
Tata Blackbird फीचर्स
कंपनी की तरफ से अभी तक Tata Blackbird कार के फीचर्स को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि टाटा कंपनी इस नई ब्लैक बर्ड गाड़ी में सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Tata Blackbird इंजन और माइलेज
इसका इंजन नेक्सन के 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन से एडवांस होगा। इसे करीब 160 hp पावर जनरेट करने के लिए ट्यून किया जाएगा, ट्रांसमिशन ऑप्शन में MT और AT शामिल हो सकते हैं। Tata Blackbird कैट 17.4-22.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Tata Blackbird कीमत और लॉन्चिंग डेट
Tata Blackbird के 28 जुलाई 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी कीमत 1,200,000 – 1,400,000 के बीच होगी। जिसका मुकाबला मारुति जिम्नी, होंडा एलिवेट और टाटा नेक्सन से होगा।
यह भी पढ़े-
Toyota Fortuner का नहीं हैं कोई तोड़, नेताओं से लेकर भौकाली लोगो की पहली पसंद
बजाज पल्सर को नीचा दिखाने आई Hero Super Splendor Xtec बाइक, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल
मात्र 15,881 रुपये के EMI प्लान के साथ आज ही घर लाये Maruti Swift कार, जानें पूरी गणित
मिसाईल की रफ्तार से चलता BMW R 1300 GS बाइक,मिलता हैं 1300cc का इंजन