Ertiga की खाल उतार रही हैं Toyota की ये फैमिली कार, 26 km का किफायती माइलेज

Mayur Gawhade
4 Min Read

Toyota Rumion: भारीतय ऑटो बाजार में 7 सीटर SUV की लॉन्चिंग आये दिन होती रहती हैं। दिग्गज कंपनियां अपनी तगड़ी फैमिली कार और SUV की पेशकश में लगी रहती हैं। ऐसी ही एक मस्त 7 सीटर SUV बन गयी हैं Toyota Rumion जो वर्तमान समय में ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं।

दमदार इंजन वेरिएंट के साथ Toyota Rumion

Toyota Rumion कंपनी की मशहूर हैचबैक SUV हैं जो की अभी ग्राहकों के बेच लोकप्रियता बटोर रही हैं। Toyota Rumion देश में पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट्स में बेचीं जा रही हैं। इसके पेट्रोल वेरिएंट में आपको 1.5 लीटर कैपेसिटी वाला K-सीरीज इंजन मिलता है, यह इंजन 75.8 kw की पावर के साथ 136.8 Nm का टॉर्क बनाता हैं।

26 km का किफायती माइलेज

CNG वेरिएंट में आपको 64.6 kw पावर के साथ 121.5 Nm का टॉर्क मिल जायेगा। बेहतर माइलेज और स्पीड के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता हैं। वही Toyota Rumion इसीलिए भी चर्चा में है क्युकी यह काफी किफायती माइलेज ऑफर कर रही हैं, पेट्रोल में आपको 20.51 km/l और CNG वेरिएंट में 26.11 km/kg का तगड़ा माइलेज मिल जाता हैं।

फीचर्स लोडेड इंटीरियर

Toyota Rumion
Toyota Rumion

Toyota Rumion के इंटीरियर में भी काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, सामने की तरफ एक 17.78cm का फुल टच स्क्रीन स्मार्ट प्ले ऑडियो सिस्टम दिया गया हैं जो की आपके मनोरंजन का पूरा ख्याल रखता हैं। साथ ही वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले का सपोर्ट भी मिलता हैं। Toyota i-Connect के साथ 55+ फीचर्स भी इसमें शामिल हैं। अन्य फीचर्स में रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी कई सुविधाएं ऑफर की जाती हैं।

सेफ्टी फीचर्स में भी आगे

Toyota Rumion में सेफ्टी पर भी बहुत ध्यान दिया गया हैं, फ्रंट में ड्यूल एयर बैग और फ्रंट सीट साइड एयरबैग्स दिए गए हैं। EDD विथ EBD, इंजन इम्मोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ESP, हिल होल्ड असिस्ट फोर्स जैसे कई आधुनिक फीचर्स से यह SUV लेस हैं।

भारतीय बाजार में कीमत

भारतीय बाजार में Toyota Rumion कॉम्पैक्ट SUV की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 10.29 लाख रुपये रहती हैं, सेगमेंट में 7 सीटर SUV के रूप में यह काफी किफायती ऑप्शन बन जाती हैं। इसका मुकाबला Maruti Ertiga, Kia Carens जैसी कॉम्पैक्ट SUV के साथ देखा गया हैं।

इंजन 1462 cc
पावर 86.63 – 101.64 bhp
टॉर्क 136.8 Nm
सीटिंग 7
ट्रांसमिशन Manual / Automatic
ईंधन Petrol / CNG

यह भी पढ़े –

प्रीमियम लुक वाली Lambretta Elettra देती है 135km की रेंज, मात्र 35 मिनट में फुल चार्ज..!

Bajaj की ये नयी बाइक लगाएगी KTM के शोरूम में सेंध, नए फीचर्स आये सामने

आपकी फेवरेट Pulsar को सिर्फ 25 हजार में खरीदने का सुनहरा मौका, जल्दी करे

गोली की रफ्तार से बिक रही Yamaha की ये बाइक, रापचिक लुक और माइलेज

Bike को कीजिए टाटा बाय-बाय मात्र 3000 में Hero कि यह इलेक्ट्रिक साइकिल देगी 75km की माइलेज

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment