मार्केट में तड़का लगाने आ रही हैं Splendor Electric, 240 km की अंधी रेंज दौड़ेगी

Mayur Gawhade
3 Min Read
Hero Splendor Electric

Hero Splendor Electric: देश में एकमात्र ऐसी बाइक Splendor हैं जिसे हर युवा जनता हैं और पसंद भी करता हैं। Hero Splendor का जलवा आपको गांव से लेकर देश के हर शहर में देखने को मिल जाएगा। आम आदमी की तो पूरी फॅमिली ही एक Hero Splendor पर सवारी कर लेती हैं। लेकिन अब इसी फेमस टू व्हीलर को इलेक्ट्रिक बनाकर पेश किया जाना हैं। नयी Hero Splendor Electric काफी लाजवाब होने वाली हैं और तगड़ी रेंज ऑफर करने वाली हैं।

दमदार बैटरी पैक और मोटर

Hero Splendor Electric मोटरसाइकिल में आपको काफी अच्छा 4kWh का बैटरी पैक होगा जो की 9kW की मिड-शिप माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देगा। यह मोटर काफी ज्यादा पावर पावर जनरेट करेगी और बाइक को हमेशा ही जिंदाबाद रखेगी। यह मोटर साइलेंट बेल्ट ड्राइव का उपयोग करके रियर व्हील चलाएगी।

240 km की मस्त रेंज

वही इस शानदार बाइक में आपको एक सेकेंडरी 2kWh बैटरी पैक का ऑप्शन भी मिलेगा जो की रिमूवेबल रहने वाला हैं। यह एडिशनल बैटरी पैक बाइक को सिंगल-चार्ज रेंज को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की क्षमता रखेगा। बता दें की Hero Splendor Electric में आपको नार्मल बैटरी पैक के साथ 180km और वही एडिशनल बैटरी पैक के साथ आपको 240 km की तगड़ी रेंज मिलने वाली हैं जो इस बाइक को एकदम ही किफायती बनाये रखेगी।

फीचर्स से लोडेड

Hero Splendor Electric
Hero Splendor Electric

Hero Splendor Electric बाइक एक काफी आधुनिक और नयी टेक्नोलॉजी से लेस बाइक रहेगी जिसमे आपको सभी जरुरी चीज़े मिलेगी। इसमें आपको एक डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा जिससे बाइक में आपको फ़ोन के SMS/ कॉल, नोटिफिकेशन आदि देखने को मिल जाएगी।

अन्य फीचर्स

वही बाइक में सुविधाओं के तौर पर USB चार्जिंग पोर्ट, ब्राइट LED हेडलाइट और DRLs, अच्छी लेदर सीट मिलने वाली हैं। बाइक में आपको यूटिलिटी+, रेंज+ और रेंज मैक्स जैसे 4 वेरिएंट मिलेंगे। भारतीय बाजार में इसे आने वाले समय में लाया जाना हैं और इसकी कीमतें भी काफी किफायती रखी जाएगी।

यह भी पढ़े –

KTM, Yamaha का सूपड़ा साफ़ कर सकती हैं ये चाइनीज सुपर बाइक, एकदम झक्कास लुक

बढ़ाने आई Creta की परेशानी, Renault Kiger Car, 20Km के धांसू रेंज के साथ

धाकड़ फीचर और जबरदस्त लुक के साथ लांच होगी होंडा एक्टिवा 5G, कीमत देखकर हो जाओ खुश

कम कीमत में शानदार लुक बाइक फीचर भी हैं एकदम खास ,जाने डिटेल 

Royal Enfield Hunter को बनाए अपना मात्र 4,868 की क़िस्त पर, जाने धांसू EMI प्लान 

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment